राजनांदगांव

वन भूमि में जब्त जेसीबी से खुदाई करते वन विभाग ने बनाया प्रकरण
11-Feb-2021 2:11 PM
वन भूमि में जब्त जेसीबी से खुदाई करते वन विभाग ने बनाया प्रकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 11 फरवरी
। खैरागढ़ वन मंडल अंतर्गत गंडई परिक्षेत्र में बीट क्रमांक पी-11 में गत् 8 फरवरी को जेसीबी के माध्यम से वन भूमि पर खुदाई करवाया जा रहा था। मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया और टीम द्वारा वस्तुस्थिति को देखकर अवैध खुदाई का मामला सही पाया। इस पर कार्रवाई करते जेसीबी की जब्ती कर वन विभाग गंडई में लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रमन सिंह पिता सुखराम कवर निवासी बुढ़ाहानभाठ तहसील छुईखदान द्वारा वन भूमि की अवैध खुदाई जेसीबी के माध्यम से करवाया जा रहा था। इसके लिए उसके द्वारा जेसीबी मालिक पवन कुमार नेताम ग्राम बिरचा पहाड़ (पाड़ादाह)  तहसील खैरागढ़ के जेसीबी को लगाया गया था। उक्त जेसीबी को ड्राइवर दीपक वल्द दयाराम पर्ते ग्राम कालीमाटी तहसील केवलारी जिला सिवनी द्वारा चलाया जा रहा था। 

पूरे मामले पर खास बात यह रहा कि जेसीबी का कोई नंबर प्लेट नहीं था, जिससे स्पॉट पर मालूम चल सके कि किसका जेसीबी है। उक्त मामले पर वन विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1980 एवं 1927 की धारा 33 (1) ख के तहत कार्रवाई किया गया है। जिसका प्रकरण क्रमांक 167/55 है। उक्त जेसीबी का मॉडल नंबर कागजात के अनुसार ए एक्स 130 है एवं चेचिस नम्बर 2150101602 है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news