राजनांदगांव

179 बकायादारों की बिजली काटी
11-Feb-2021 4:35 PM
179 बकायादारों की बिजली काटी

कवर्धा में चला वसूली अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में क्षेत्रीय स्तर पर गठित अधिकारियों की टीमों द्वारा कवर्धा जिले में बकाया वसूली अभियान चलाकर 38 बकायादार उपभोक्ताओं से 10 लाख 16 हजार रुपए की बकाया राशि वसूल की गई है तथा बकाया राशि भुगतान नहीं करने वाले 179 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी विच्छेदित किए गए। गौरतलब है कि पॉवर कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि में बिजली बिल के भुगतान के लिए स्पॉट बिलिंग के माध्यम से विद्युत देयक जारी किए जाते हैं।

कवर्धा वृत्त के अधीक्षण अभियंता एसके दुबे ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर तथा स्थानीय स्तर के अधिकारियों की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि लंबित देयकों का अविलंब भुगतान करें, ताकि विद्युत कनेक्शन विच्छेदन जैसी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।

आज से बिल का भुगतान के लिए ऑफलाइन सुविधा
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी रायपुर स्थित ईआईटीसी कार्यालय द्वारा ऑनलाइन सैप प्रणाली में आवश्यक अपडेशन के कारण कल 12 से 22 फरवरी तक प्रदेश के सभी जिले में ऑनलाइन बिल भुगतान जैसे गुगल पे, फोन पे, मोर बिजली ऐप सहित समस्त ऑनलाइन सेंटर एवं ग्राहक सेवा केन्द्र में बिल भुगतान की सुविधा प्रभावित रहेगी। इस स्थिति को ध्यान में रखते पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा राजनांदगांव एवं कवर्धा जिले के समस्त विद्युत कार्यालयों एवं वितरण केन्द्रों में 12 से 22 फरवरी तक सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बिल भुगतान करने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news