रायगढ़

बसनाझर महिला स्व सहायता समूहों के लिए बनेगा सभाकक्ष, मंत्री पटेल ने दी सहमति
11-Feb-2021 5:23 PM
 बसनाझर महिला स्व सहायता समूहों के लिए बनेगा सभाकक्ष, मंत्री पटेल ने दी सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 11 फरवरी।
ग्राम बसनाझर के समस्त महिला स्व सहायता समूहों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से लंबे समय से मांग की थी कि गांव बसनाझर में महिलाओं के लिए एक सभा का प्रशिक्षण केंद्र की मांग थी।

जिसे महिलाओं के आत्म निर्भर बनने के लिए उमेश पटेल ने समस्त महिला स्व सहायता समूह के लिए सभा कक्ष के निर्माण के लिए आशीर्वाद प्रदान कर दी गई है। ग्राम बसनाझर में सरपंच एवं पटवारी के द्वारा सोमवार को गांव में अवलोकन कर चिन्ह अंकित किया गया है एवं समस्त महिला समूह ने मंत्री उमेश पटेल को धन्यवाद प्रेषित किया।

चंद्रिका प्रसाद साहू, मोनू बाई सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि मोहित राम, कोटवार हेमलाल चौहान, गांव के वरिष्ठ नेता हेतराम पटेल एवं हल्का पटवारी एवं गांव के महिला समूह की सदस्या उपस्थित रही।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news