रायगढ़

मदद की आड़ में आदिवासी विवाहिता से रेप, वीडियो बनाकर वायरल की धमकी
11-Feb-2021 9:48 PM
मदद की आड़ में आदिवासी विवाहिता से रेप, वीडियो बनाकर वायरल की धमकी

खरसिया, 11 फरवरी। आदिवासी विवाहिता महिला को दस हजार रुपए उधार देकर दैहिक शोषण करने और फिर उसका वीडियो बनाकर उसकी आड़ में 2 साल तक रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।  

खरसिया नगर की सीमा से लगे हुए ग्राम में सट्टा पट्टी लिखने वाले एक युवक ने गरीब आदिवासी महिला की मदद के लिए उधार में 10 हजार रुपए दिए। उसकी आड़ में दो साल तक उसका शोषण करता रहा, इतना ही नहीं उसने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। आखिर में परेशान होकर महिला ने थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीडि़त महिला ने पुलिस के साथ मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री समेत कई लोगों को भेजे गए पत्र में लिखा है कि खरसिया के नजदीक गांव में मनहरण राठौर नामक सटोरिया ने 2018 में उससे बात करना शुरू किया। मनहरण ने उससे नंबर लिया और फिर बातें ज्यादा होने लगीं। इसी बीच 2019 के आखिर में महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हुई। मनहरण से उसने अपनी घर की समस्या बताई और 10 हजार रुपए उधार मांगे। मनहरण ने इसके बाद उससे बातचीत बढ़ाई और एक दिन उससे दुष्कर्म किया। मनहरण ने उसका वीडिया भी बना लिया और उसका लगातार शोषण करता रहा। 

महिला ने पत्र में लिखा है कि उसने जब भी उसे रोकना चाहा तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिस वजह से वह डर रही थी। जिसके बाद अगस्त 2020 में उनका झगड़ा हुआ। मनहरण ने अपने बेटे के साथ उससे गाली गलौज की। इसके बाद भी उसे धमकाता रहा। 

महिला की शिकायत पर पुलिस ने 10 फरवरी को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news