बीजापुर

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का ट्रैक्टर मार्च
11-Feb-2021 11:39 PM
 किसानों के समर्थन में कांग्रेस का ट्रैक्टर मार्च

   विधायक विक्रम के नेतृत्व में भैरमगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन   

बीजापुर, 11 फरवरी। मोदी सरकार के तीन नए कृषि क़ानूनों को वापस लेने की माँग करते दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की माँगों के समर्थन में भैरमगढ़ में विशाल ट्रैक्टर रैली की गई।

इस रैली में उपस्थित किसानों को गोंडी भाषा में सम्बोधित करते हुए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पिछले कई दिनों से देश के आम किसान मोदी सरकार के नए कृषि क़ानूनों को वापस लेने की माँग को लेकर दिल्ली में अपनी बात रखना चाहते है।लेकिन मोदी सरकार किसानों से बात नहीं करना चाहती है और ये तीनों नए कृषि क़ानूनों को जबरन देश के आम किसानों पर थोपना चाहती है। ताकि इन क़ानूनों की आड़ में मोदी सरकार देश के आम किसानों की ज़मीनों को चंद उद्योगपतियों के हवाले कर उनसे एक बड़ी रक़म वसूल सके।

 नए कृषि क़ानूनों की ख़ामियाँ बताते हुए उन्होंने कहा कि ये क़ानून आने वाले समय में न्यूनतम समर्थन मूल्य, मंडी व्यवस्था और खेती किसानी को पूरी तरह नष्ट कर देगा और ये पूरी तरह उद्योगपतियों के अनुसार चलेगा इसलिए मोदी सरकार को तत्काल देश के किसानों की माँगों को मानते हुए काले कृषि क़ानूनों को ख़त्म कर देना चाहिए। साथ ही  जब तक ये क़ानून वापस नहीं होते तब तक गाँव गाँव जाकर इन क़ानूनों की ख़ामियाँ और नुक़सान को आम किसानों तक पहुँचाने और आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय बीजापुर में किसानों के समर्थन में एक बड़ी ट्रैक्टर रैली करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं जि़ला प्रभारी श्रीमती रुकमणी कर्मा, जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सिंह, बसंत ताटी, जि़ला कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप, जि़ला पंचायत सदस्य श्रीमती संतकुमारी मंडावी, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, नगर पंचायत भैरमगढ़ के उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू के अलावा महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में किसान अपनी अपनी ट्रैक्टरों के साथ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news