राजनांदगांव

गौठानों का सीईओ ने किया निरीक्षण
12-Feb-2021 4:54 PM
 गौठानों का सीईओ ने किया निरीक्षण

निर्माणाधीन कार्य को जल्द पूरा करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने छुरिया विकासखंड के ग्राम धरमूटोला एवं मासूल के गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। 
सीईओ श्री वसंत ने गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट का निरीक्षण करते कहा कि गौठान में एकत्रित गोबर की मात्रा के अनुसार वर्मी टांके का निर्माण किया जाए। वहां एकत्रित गोबर को डीकम्पोस्ड कर सीपीटी नाले में एकत्रित करें। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट पैकेजिंग की व्यवस्था के लिए एनआरएलएम की टीम को निर्देश दिए। गौठान में निर्माणाधीन वर्मी टांका एवं महिला स्वसहायता समूह की आजीविका के लिए शेड को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गौठान में छाया के लिए पौधे लगाए और पहले से लगे पौधों की सिंचाई कार्य के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। गौठान में आने वाले पशुओं को बीमारी से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में स्थित बाड़ी का भी निरीक्षण किया। बाड़ी में महिला स्वसहायता समूह द्वारा लौकी, बैगन, टमाटर मूली, धनिया, हरी मिर्च, भिंडी, लाल भाजी, गोभी लगाई गई है। वहीं ग्राम मासूल के गौठान में निर्मित सामुदायिक डबरी में महिलाएं मछली पालन भी कर रही हैं। 

इस दौरान श्री वसंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का अवलोकन किया। उन्होंने किश्त प्राप्त हितग्राहियों के आवास को जल्द पूरा करने के निर्देश ग्राम सचिव को दिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत निमाणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया और उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ प्रतीक प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news