गरियाबंद

सुपेबेड़ा में जल आवर्धन योजना शुरू करने की मांग, 9 गांवों के लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट
12-Feb-2021 5:25 PM
सुपेबेड़ा में जल आवर्धन योजना शुरू करने की मांग, 9 गांवों के लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 फरवरी।
कल सुपेबेड़ा सहित 9 गांव के ग्रामीण फाइलों में कैद सुपेबेड़ा जल आवर्धन योजना को शुरू करने की मांग को लेकर रैली निकालते हुए जिला कार्यालय में नारेबाजी के साथ पहुँच डिप्टी कलेक्टर ऋचा ठाकुर को आवेदन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि देवभोग क्षेत्र के किडनी प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा के 9 गाँव के ग्रामीणों द्वारा लगातार दूषित पानी पीने से किडनी संबंधित बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। पन्द्रह साल के अंतराल में किडनी बीमारी से प्रभावित देवभोग क्षेत्र के सुपेबेड़ा गांव के ग्रामीणों को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा एवं राज्यपाल अनुसुईया उईके के आश्वासन के बाद भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। 

ज्ञात हो कि सुपेबेड़ा में अब तक लगभग 75 लोगों की मौत किडनी बीमारी से हुई है। सुपेबेड़ा के किडनी बीमारी ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। गांव में मौत का तांडव लगातार जारी था। गांव में नेता से लेकर अफ़सर दौरा कर रहे थे। सुपेबेड़ा पहुँचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुपेबेड़ा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने की घोषणा की थी। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तो 10 नवंबर 2019 में नगरीय विकास का नया दौर पर आधारित मासिक रेडियों कार्यक्रम लोकवाणी के चौथे प्रसारण में जिले के देवभोग विकासखण्ड के ग्राम सुपेबेड़ा में तेल नदी से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए प्रारंभ की गई सुपेबेड़ा जल आवर्धन योजना का जिक्र किया था। मुख्यमंत्री ने लोकवाणी के माध्यम से सुपेबेड़ा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल योजना के प्रारंभ होने पर बधाई भी दी है। 

ग्रामीणों के अनुसार सुपेबेड़ा सहित 09 गांवों के दुषित पानी के सेवन से लगातार किडनी सम्बंधित बिमारीयों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वच्छ जल हेतू सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय योजना स्वप्न मात्र रह गया है।  
सुपेबेड़ा गांव के युवक त्रिलोचन सोनवानी ने बताया कि सुपेबेड़ा सहित 9 गांवों में लोग दूषित पानी पीने के लिए कल भी मजबूर थे और आज भी हैं। सुपेबेड़ा जल प्रदाय योजना (तेल नदी पर आधारित ) बेनर , पोस्टर, होर्डिंग्स और भाषणों तक ही सीमित है। 
शासन की उदासीनता से आहत व आक्रोशित 9 गाँव के लोगों द्वारा गुरूवार को कलेक्टर परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news