गरियाबंद

आत्मनिर्भर भारत के लिए सहकारी आंदोलन का मजबूत होना जरूरी-बजाज
12-Feb-2021 5:25 PM
आत्मनिर्भर भारत के लिए सहकारी आंदोलन का मजबूत होना जरूरी-बजाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 12 फरवरी। अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर नेशनल युवा कोऑपरेटिव सोसायटी की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा प्रांत स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया।

सहकारी आंदोलन और आत्मनिर्भर भारत देश में प्रयास विषय पर आयोजित इस वेबीनार के मुख्य वक्ता वरिष्ठ सहकारी नेता अशोक बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता हमारी जीवन शैली है तथा अंत्योदय हमारा दर्शन है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सहकारी आंदोलन का मजबूत होना अति आवश्यक है। सहकारिता में परस्पर सहयोग, समन्वय एवं मितव्ययिता होती है जिससे आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।

श्री बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 6 वर्षों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई है। इन योजनाओं को सहकारी क्षेत्र में लागू कर हम रोजगार के अवसर बढ़ा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि समाज में सहकारिता की भावना विकसित कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसाइटी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बघेल ने की। वेबीनार में सृजन समूह जांजगीर के प्रमुख पंकज पंकज अग्रवाल, जितेंद्र देवांगन, कार्यक्रम संयोजक प्रशांत सिंह ठाकुर, राहुल सेन, अमित सिंह एवं रितेश मोहरे आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news