रायगढ़

शौचालय घोटाला मामले में पंडरीपानी सचिव निलंबित
12-Feb-2021 5:55 PM
शौचालय घोटाला मामले में पंडरीपानी सचिव निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 फरवरी।
शहर से सटे ग्राम पंचायत पंडरीपानी में शौचालय घोटाले में संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद इस मामले में पंचायत के सचिव सुशील साहू को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सुशील साहू (वर्तमान में लाखा पदस्य) , ग्राम पंचायत सचिव, तत्कालिन ग्राम पंचायत पण्डरीपानी-पूर्व, जनपद पंचायत रायगढ़ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रायगढ़ के पत्र क्रमांक 616  22 मई 2020 एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रायगढ़ का प्रतिवेदन 14 जुलाई  के अनुसार ग्राम पंचायत पण्डरीपानी-पूर्व में गुणवत्ताविहिन शौचालय निर्माण करने एवं शासकीय राशि का दुरूपयोग करने के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर सप्रमाण जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। 

परिपालन में सुशील साहू, ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा प्रस्तुत जवाब की जांच सहायक परियोजना अधिकारी (पी.एम.ए.वाई) एवं अन्य से कराई गई। जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर 42 शौचालय निर्माण किए बगैर 14वें वित्त की राशि का दुरूपयोग किया जाना प्रमाणित पाए जाने पर  कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब समाधानकारक नहीं पाया गया फलस्वरूप सुशील साहू, ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ निर्धारण किया जाता है  
विदित हो कि शिकायत कर्ता नेमलाल पटेल निवासी पडरी पानी (पूर्व)  के   द्वारा 19 जून 2019 को जिला पंचायत एंव कलेक्टर रायगढ़ को शिकायत किया गया था कि ग्राम पंचायत पडरीपानी पूर्व में ग्राम पंचायत संरपच हुलस राम पटेल व ग्राम सचिव के द्वारा शौचालय निर्माण व अन्य ग्राम विकास मे लापरवाही व घोटाला किया जाने की शिकायत दर्ज के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जांच करने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाये जाने पर ग्राम सचिव सुशील को निलंबित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news