दन्तेवाड़ा

प्रशिक्षण में महिला किसानों को दी कई जानकारियां
12-Feb-2021 8:53 PM
प्रशिक्षण में महिला किसानों  को दी कई जानकारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। डेनेक्स, प्रोड्यूसर कम्पनी एवं उत्पादक समूह के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सभा कक्ष में किया गया, जिसमें दुर्ग जिले से बेसिक टीम के एक्सपर्ट भास्कर राव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा जिले के 100 से अधिक महिला किसानों, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम एवं कृषि विभाग की टीम को उत्पादक समूह एवं उत्पादक कंपनी की बारीकियों एवं उसका सफल संचालन किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारियॉ दी गई। प्रशिक्षण के दौरान डेनेक्स सेफ फूड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड दन्तेवाड़ा के संचालन हेतु निदेशक मण्डल की कार्यशैली भूमिका तथा उत्तरदायित्व के सम्बध में जानकारी दी गई।  मु. का. अधिकारी  अश्विनी देवांगन  के द्वारा उत्पादक समूह क्या है, उत्पादक कम्पनी क्या है के सम्बध में प्रकाश डालते हुए निदेशक मण्डल के सदस्यों से रूबरू हुए। उनके द्वारा उत्पादक कम्पनी में जुडऩे के लिए शेयर धारक एवं उनके द्वारा शेयर लेने के लिए आवश्यक जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान एक महिला किसान को 10 रूपये प्रति शेयर की दर से आजीवन सदस्यता के लिए 10 शेयर लेना अनिर्वाय है, तथा कोई भी महिला किसान 10 से अधिक शेयर भी ले सकती है, पर मतदान का अधिकार मात्र एक ही होगा। डेनेक्स के संचालन हेतु पॉच उपसमितिया बनाया जाना अनिवार्य है के सम्बध में प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया।

साथ ही फिल्ड स्तर पर फार्म संबंधित जानकारियों हेतु क्षेत्र भ्रमण ग्राम पंचायत चितालूर में किया गया। छत्स्ड के तहत गठित समस्त स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर उत्पादक समूह बनाये जाने की प्रक्रिया एवं उत्पादक समूह द्वारा संधारित की जाने वाली पुस्तकों की समझ विकसित करते हुये एक नया उत्पादक समूह का भी गठन किया गया।

जिसका नाम जीविका कडक़नाथ उत्पादक समूह रखा गया। जीविका कडक़नाथ उत्पादक समूह 30 महिला किसान शामिल हुये जो कडक़नाथ मुर्गी पालन करते है। जिसके अध्यक्ष  गेदों कुंजाम एवं सचिव सानी बाई नाग को सर्व समिति से चुना गया। इस दौरान डेनेक्स कम्पनी के निर्देक मण्डल एवं चारों जनपंदों से आये स्व-सहायता समूह के महिला किसान एवं समुदायिक संवर्ग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अमले उपस्थित रहकर उत्पादक समूह बनाये जाने की प्रक्रिया से प्रायोगिक रूप से अवगत हुये। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में उक्त प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, उपसंचालक कृषि आनन्द नेताम उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news