गरियाबंद

साहस, संयम और आत्मविश्वास से मिलती है सफ लता- संतोष
13-Feb-2021 5:16 PM
 साहस, संयम और आत्मविश्वास से मिलती है सफ लता- संतोष

3 दिवसीय फ्री बीइंग मी कार्यशाला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 फरवरी।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में 3 दिवसीय फ्री बीइंग मी कार्यशाला नगर के शा.कन्या उ.मा.शा. में 9 से 11 फरवरी तक आयोजित किया गया। 

10 से 18 वर्ष के बच्चों में आत्मविश्वास की कमी पाई जाती है जिसे दूर करने के लिए फ्री बीइंग मी का यह अभियान वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड एंड गर्ल स्काउट द्वारा शुरू किया गया है। कार्यक्रम रोमन लाल साहू स्काउट गाइड जिला सचिव गरियाबंद ,आशीष साहू डीओसी स्काउट एवं सीमा साहू डीओसी गाइड के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर स्काउट गाइड संघ के जिलाध्यक्ष संतोष उपाध्याय एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, रेखा सोनकर, सोमप्रकाश साहू , शाला विकास समिति के अध्यक्ष, पदमा दुबे, रोशनी गोस्वामी विशेष रूप से मौजूद थे। 

संतोष उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में प्रतिभा छुपी हुई होती है। स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निखारकर सामने लाया जाता है। हमें अपने सपने को साकार करने व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साहस, संयम और आत्मविश्वास के साथ कार्य करना चाहिये, तो निश्चित रूप से सफ लता मिलती है। नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है, क्योंकि अनुशासन ही देश को महान बनाता है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष पदमा दुबे ने कहा कि स्काउट मितव्ययी,साहसी, परोपकार एवं प्रकृति प्रेमी होते हैं। 

मुख्य प्रशिक्षक भीषभ देव साहू ने बताया कि एयर ब्रशिंग,अभिव्यक्ति की आजादी,आदर्श युवा कैसे हो एवं तनाव मुक्त कैसे बनें इसकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में शिविर संचालक आशीष साहू,गोपाल वर्मा एल टी स्काउटर मुख्य प्रशिक्षक भीषभ देव साहू डीओसी कोंडागांव,धर्मेंद्र ठाकुर,जिला मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू,लुकेश्वर प्रधान,प्रेमलाल साहू क्वाटर मास्टर,सरिता कंवर,योगिता यादव,लेखराम साहू व स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news