राजनांदगांव

बसंत पंचमी महोत्सव में निकलेगी भव्य झांकी
14-Feb-2021 4:35 PM
बसंत पंचमी महोत्सव में निकलेगी भव्य झांकी

खंडेलवाल वैश्य समाज ने बैठक में लिया निर्णय

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी।
खंडेलवाल वैश्य समाज ने 16 फरवरी को खंडेलवाल दिवस बसंत पंचमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। उक्त निर्णय गत् दिनों खंडेलवाल वैश्य समाज की समाज अध्यक्ष हरिश खंडेलवाल के निवास में आयोजित बैठक में लिया गया।

समाज के सचिव मुरली खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि नगर में खंडेलवाल समाज द्वारा खंडेलवाल दिवस बसंत पंचमी महोत्सव 16 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे समाज कुलभूषण संत सुंदरदास जी की भव्य शोभायात्रा गायत्री मंदिर कामठी लाइन होते हुए भारत माता चौक, रामाधीन मार्ग, भरकापारा अग्रसेन भवन संत सुंदरदास धाम पहुंचेगी। जिसमें सामाजिक बंधु शामिल होंगे। शोभायात्रा में भव्य रथ मेें समाज कुलभूषण संत सुंदरदास जी की भव्य झांकी व बैंड बाजा, भजन रस धारा की गंगा बहेगी। तत्पश्चात संध्या 6.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन गणपति पूजन संत पूजन एवं दीप प्रज्जवलन से होगा। स्वागत गीत व समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं अन्य क्षेत्रों में सेवा कार्य व उपलब्धि हासिल करने वालों को खंडेवाल समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात समाज कुलभूषण संतश्री की महाआरती के साथ समाज बंधुओ के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है। सामाजिक बंधुओ से उपस्थिति की अपील अध्यक्ष हरिश खंडेलवाल ने की है। बैठक में अध्यक्ष हरिश खंडेलवाल, सचिव मुरली खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र खंडेलवाल, सहसचिव नितिन खंडेलवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य जगदीश खंडेलवाल, रितेश खंडेलवाल, अमीत खंडेलवाल, हेमंत खंडेलवाल, अनुराग खंडेलवाल, सौरभ खंडेलवाल, खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन की अध्यक्ष शरद खंडेलवाल उपस्थित थे। उक्त जानकारी खंडेलवाल वैश्य समाज के कार्यकारिणी सदस्य सौरभ खंडेलवाल ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news