राजनांदगांव

मोदी का दावा बहुत बड़ा झूठ - बंजारे
14-Feb-2021 4:37 PM
मोदी का दावा बहुत  बड़ा झूठ - बंजारे

राजनांदगांव, 14 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व जिला पंचायत की पूर्व सदस्य क्रांति बंजारे ने कहा कि तीन कृषि बिल में मोदी ने एक देश एक बाजार का दावा करते हैं, जो बहुत बड़ा झूठ है। उन्होंने कहा कि देश में 86 फीसदी किसान 5 एकड़ से कम जमीन का मालिक है। इसमें से 80 फीसदी किसानों के पास 2 एकड़ या उससे कम जमीन है। ऐसे में किसान अपनी फसल को सैकड़ों किमी दूर जाकर फैसल कैसे बेच पाएंगे?उन्होंने कहा कि क्या छत्तीसगढ़ का किसान उत्तर प्रदेश और ओडिसा जा पाएगा। 

जाहिर है कि बड़ी कंपनियां और बिचौलिया ही गांव में आकर फसल के औने-पौने दाम देंगे, इससे बड़े कार्पोरेटर और बिचौलियों को ही फायदा मिलने वाला है। इस कानून से कृषि उपज मंडियां खत्म हो जाएगी। इन तीनों कानून में कई ऐसी बातें है जो किसानों के लिए काला बनकर आई है। मंडी शुल्क खत्म होने से राज्यों का वह राजस्व घट जाएगा। जिससे किसानों के हितों की रक्षा करने वाली योजनाएं चलती थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news