कवर्धा

रजिस्ट्री के लिए भटक रहे लोग
14-Feb-2021 5:05 PM
रजिस्ट्री के लिए भटक रहे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 फरवरी। न
गर पंचायत एवं तहसील कार्यालय में  लोगों की सुविधाओं के लिए संचालित जमीन पंजीयन रजिस्ट्री के लिए कार्यालय  संचालित किया जा रहा है जिसमें पिछले 2 दिनों से रजिस्ट्री का काम प्रभावित हो रहा है।
इस विषय में रजिस्ट्री के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने  शिकायत करते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की है ग्राम बैहरसरी से जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे तेजराम वर्मा पिता अशोक वर्मा मिनमिनिया से पहुंचे भुवनेश्वर पाटिल पिता राम जी पटेल लेन्जाखार से किरण वर्मा पिता बलदेव प्रसाद आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह रजिस्ट्री के लिए कल से चक्कर काट रहे हैं 2 दिन हो गए उनका रजिस्ट्री का काम रजिस्ट्रार साहब के नहीं आने के चलते नहीं हो रहा है।

लोगों ने बताया कि रजिस्ट्रार साहब मीटिंग में गये हैं, इसलिए रजिस्ट्री का काम प्रभावित है रजिस्ट्रार साहब के मीटिंग पर जाने के चलते उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिए पिछले 2 दिनों से कार्यालय का चक्कर काटा जा रहा है।
गौरतलब है कि बोड़ला तहसील क्षेत्र जिले में भौगोलिक रूप से काफी बड़ा है इसलिए लोगों को सुविधा देने के लिए स्थानीय तहसील कार्यालय में ही जमीन रजिस्ट्री के लिए कार्यालय खोला गया है। बड़ा तहसील क्षेत्र होने के चलते यहां लोग खारा रेंगाखार, झलमला, रोल, बम्हनी, दलदली सुखझर बनगौव,चेन्द्रा दादर आदि क्षेत्रों से लोगों को रजिस्ट्री के लिए आना पड़ता है। सुविधा के अभाव में लोगों को प्राइवेट गाड़ी लगा कर भी यहां आना पड़ता है इन सभी लोगों का कहना है कि इतने दूर से लोगों को एक काम के लिए बार बार आना ठीक नहीं है, यदि रजिस्ट्रार साहब कहीं छुट्टी में चले जा रहे हैं या कहीं  मीटिंग में जा रहे हैं इसकी पूर्व सूचना लोगों को दिया जाना चाहिए या फिर उनके स्थान पर किसी को भी चार्ज देकर रजिस्ट्री का काम कराया जाना चाहिए, जिससे लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रजिस्ट्री कराने के लिए आज रेंगाखार मोहन टोला से पहुंचे सुखदेव पिता छेरकू ने बताया कि वह आज जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सपरिवार गवाही सहित घर से गाड़ी में सुबह 7.00 से निकले हैं लेकिन साहब के नहीं होने से काम नहीं हो पाया है। शाम 4.00 बजे के आसपास अधिकारी आए हैं। कल से भी लोग रजिस्ट्री के लिए खड़े हुए हैं ऐसे में हमारा नंबर आएगा कि नहीं इस बारे में कोई कुछ सही ढंग से जवाब नहीं दे रहे हैं। इसी प्रकार बैहरसरी से आए विजय पिता देव दास जगदीश बघेल पिता ननकू बघेल ने बताया कि वह पिछले 3 दिन से रजिस्ट्री के लिए घूम रहे लेकिन आज भी उनका काम हो पाएगा कि नहीं वह नहीं जान पा रहे हैं।

इस विषय में प्रभारी अधिकारी किशोर मंडावी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से वह गाइडलाइन बैठक में निरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय में उपस्थित हो रहे। इसी कारण यहां काम प्रभावित हो रहा है लेकिन गाइडलाइन मीटिंग भी आवश्यक होता है।
हमारी सूचना देने पर ही आगे के अधिकारी भी आगे रिपोर्टिंग करते हैं। सामान्य प्रक्रिया है रजिस्ट्री की सूचना मिलने पर वे आज 3.00 बजे के आसपास से कार्यालय पहुंचकर सभी पक्षकारों का दस्तावेज पंजीबद्ध कर रजिस्ट्री करने का कार्य कर लिया गया। आज उनके द्वारा 18 लोगों को रजिस्ट्री की प्रक्रिया कम्प्लीट की गई है।  अति व्यस्तता के बाद भी अभी शाम तक के लोगों का कार्य ना रुके , लोगों को असुविधा ना हो करके अभी शाम 7.00 बजे तक के कार्यालय में काम किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news