रायगढ़

शराब फैक्ट्री में हुई छापामार कार्रवाई
14-Feb-2021 5:06 PM
शराब फैक्ट्री में हुई छापामार कार्रवाई

दो लाख की अवैध शराब, सामान, मशीन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी।
जिला मुख्यालय में अवैध शराब की बिक्री का बड़ा मामला पकड़ में आने से  छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कल देर शाम सिटी कोतवाली के एक एसआई और एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

अवैध शराब पकड़े जाने को डीजीपी ने गंभीरता से लेते हुए जिन दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया हैं उनमें एसआई आरएस नेताम, एएसआई रमेश बेहरा के नाम शामिल हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोतरा रोड इलाके में अवैध शराब की कथित फैक्ट्री पकड़ाए जाने परआबकारी विभाग के किसी भी छोटे या बड़े अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि कोतरा रोड सहित शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध शराब की खरीदी-बिक्री धड़ल्ले से जारी है। इतना ही नहीं सरकारी दुकानों से भी  सेल्समेन से मिलीभगत करके शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब उठाकर बेचते आ रहे हैं, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे मामले में चुप्पी साध ली है। 

इतना ही नहीं कुछ दुकानों में तो बकायदा सरकारी शराब की आड में बिना बारकोड के शराब बेचने की जानकारी सामने आती है। पर संबंधित निरीक्षकों ने इस मामले में अपनी कारगुजारी को छुपाने के लिए इस जांच टीम से पूरी गड़बड़ी छुपा ली है। यह बात भी चर्चा में है जिस जगह अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ाई है वह कांग्रेस के नेता के भाई द्वारा संचालित की जा रही थी। छापामार कार्रवाई के बाद कथित शराब तस्कर विनय सिंह ठाकुर व उसके साथी फरार हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news