रायगढ़

विभागीय क्रिकेट व बैडमिंटन स्पर्धा का हुआ शुभारंभ सीएमएचओ की टीम पहुंची फाइनल में
14-Feb-2021 5:08 PM
विभागीय क्रिकेट व बैडमिंटन स्पर्धा का हुआ शुभारंभ सीएमएचओ की टीम पहुंची फाइनल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी।
कोरोना काल की थकान को दूर करने और स्वास्थ्यकर्मियों के मानसिक तनाव को दूर करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग का विभागीय क्रिकेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ।  
इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी, सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी समेत सभी ब्लॉक के बीएमओ व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। स्वास्थकर्मी अपने परिवार समेत इस टूर्नामेंट को देखने आए थे। 

उद्घाटन के अवसर पर सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने कहा बहुत दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग के सारे अधिकारी-कर्मचारी इक_े हुए हैं और ऐसी बड़ी प्रतियोगिता हो रही है। यह हम सभी में एक नए उत्साह का संचार करेगी। आप सभी मन लगाकर खेलिए, बीता साल हमें बहुत कुछ सीखा कर गया है। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है हमें और अधिक काम करना है। क्रिकेट मैच रायगढ़ स्टेडियम के क्रिकेट मैदान में तो बैडमिंटन इनडोर कोर्ट में खेला गया। 

विदित हो कि पहले दिन किक्रेट के एक पूल के सभी मैच खेल लिए गए हैं जिसमें से सीएमएचओ कार्यालय की टीम फाइनल में पहुंची। बैडमिंटन में सीएमएचो डॉ. एसएन केसरी की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news