रायगढ़

सुपरवाइजर के लिए काम पर रखे व्यक्ति ने दी मोबाइल पर धमकी शिकायत पर कोतवाली में जुर्म दर्ज
14-Feb-2021 5:25 PM
सुपरवाइजर के लिए काम पर रखे व्यक्ति ने दी मोबाइल पर धमकी  शिकायत पर कोतवाली में जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी।
मोबाइल पर धमकी देने के मामले में मिली शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने माईनिंग खदान में काम करने वाले एक सुपरवाईजर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रिंकल दास पिता स्व. मिकाइल दास उम्र 30 वर्ष निवासी प्यासा मैदान, वार्ड नं. 06, बडे रामपुर ढिमरापुर रायगढ़ द्वारा आज थाना कोतवाली में लिखित शिकायत इस आशय का प्रस्तुत किया कि इसने चन्द्रपुर के कटंगपाली माइनिंग खदान में सुपरवाइजर कार्य करने परमिंदर सिंह (राजू) को पंजाब से बुलवाया था। दिसम्बर 2020 में परमिंदर सिंह रायगढ़ आया, उसे चन्द्रपुर के स्थानीय धर्मशाला में रूकवाकर कटंगपाली खदान में सुपरवाइलर का काम करने भेजे। कुछ दिन बाद परमिंदर के बारे में जानकारी हुई कि वह बदमाश किस्म का है और चोरी के सिलसिले में सारंगढ़ पुलिस उसे पूछताछ के लिए बुलवाई थी। उसकी गतिविधि को देखते हुए उसे समझाये, वह सुधरने का नाम ही नही ले रहा था। जनवरी 2021 को चन्द्रपुर (कटंगपाली) से वापस रायगढ़ बुलाकर वापस पंजाब घर जाने का किराया देकर वापस जाने को बोले पर वह वापस पंजाब न जाकर सम्बलपुर अपने ससुराल चला गया। वहां से 25 जनवरी को मोबाइल पर कॉल कर काम लगाने के लिये बोला जिसे काम सोहेला विजयपुर (ओडिशा) में चला रहा है बताए। दूसरे दिन 26 जनवरी को परमिंदर कॉल कर विजयपुर (ओडिसा) आने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। शिकायतकर्ता के शिकायत पर परमिंदर सिंह के विरूद्ध धारा 507 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news