बलरामपुर

माइंस कर्मचारी संघ इंटक के पदाधिकारियों को हिंडालको के अधीनस्थ ठेकेदारों ने दिया समझौता पत्र
14-Feb-2021 8:51 PM
 माइंस कर्मचारी संघ इंटक के पदाधिकारियों को हिंडालको के अधीनस्थ ठेकेदारों ने दिया समझौता पत्र

  योग्यतानुसार पीएफ रोल में नाम जोडऩे हुआ पहल   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 14 फरवरी। हिण्डालको माईंस कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले हिण्डालको कंपनी के अधीनस्थ कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल शनिवार से बॉक्साइट के सभी कामों को ठप्प कर शुरू कर दिया था. इसके अगले ही दिन रविवार को हिण्डालको कम्पनी के अधिकारियों, ठेकेदार व संघ के बीच वार्तालाप के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल महज दो दिन में ही खत्म होने की कगार पर हैं।

हिंडालको माइन्स कर्मचारी संघ की मांग थीं कि सभी मजदूर कारगार मेकेनिक, ड्राइवर, हेल्फर, मशीन ऑपरेटर एवं नर्सरी में कार्यरत श्रमिकों व कर्मचारियों का पीएफ रोल, बी फार्म में नाम अंकित कर इंटक संघ को अवगत कराया जाये। अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने के पूर्व संघ ने हिंडालको कंपनी सहित अधीनस्थ बॉक्साइट ठेकेदार जीएन कंस्ट्रक्शन वापी के भी कंपनी को 6 जनवरी एवं 4 फरवरी को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर पहल करने ज्ञापन सौंपा था। मांगो पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं होने से विवश होकर मजदूरों को मजबूरन अपनी हक के लिए हड़ताल में बैठना पड़ा.

रविवार को हिण्डालको कम्पनी ने इस ओर पहल करते हुवे हिंडालको माइन्स कर्मचारी संघ इंटक के पदाधिकारियों को कुसमी स्थित कार्यालय में बुलाकर एक वार्तालाप तय की गई. इस वार्ता में हिंडालको कंपनी के अधीनस्थ बॉक्साइट ठेकेदारो में बीकेबी ट्रांसपोर्ट कंपनी कर्मचारी संजय गुप्ता, जीएन कंट्रक्शन के कर्मचारी उपेंद्र सिंह, विकास सिंह व हिंडालको कंपनी के असिस्टेंन मैनेजर राजेश घोष मौजूद थे. जिन्होंने माइंस कर्मचारी संघ इंटक पदाधिकारियों को वार्तालाप कर लिखित में आवेदन देकर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया हैं. समझौता पत्र में बताया गया है कि ठेकेदार क अंतर्गत जो श्रमिक कार्य छोड़े हुए रिटायर्ड एवं मृतक है उनको योग्यता अनुसार ग्रेच्युटी का किया जायेगा. खदान में कार्यरत श्रमिकों की योग्यता के आधार पर उनका नाम  फार्म ए में चढ़ाकर उनके भविष्य निधि की राशि आरपीएफ सी रायपुर छत्तीसगढ़ में जमा होगा जो कल दिनांक 15 फरवरी से भविष्य निधि रोल में जोडऩे का कार्य किया जाएगा। जिनका भविष्य निधि का भुगतान आरपीएफसी में हो रहा है अथवा किया जाएगा भविष्य में उनका भविष्य निधि राशि निकलवाने में ठेकेदार एवं हिंडालको सहयोग करेगी।

हिंडालको माइन्स कर्मचारी संघ इंटक के पदाधिकारियों ने बताया कि वे सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे उनके अन्य श्रमिक व कर्मचारियों को बॉक्साइट खदान बीकेबी कंपनी के टाटीझरिया व जीएन कंट्रक्शन के सामरी स्थित धरना स्थल में जाकर उन्हें हुए वार्तालाप से अवगत कराकर सहमति बनने पर हड़ताल समाप्त किया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक हड़ताल समाप्ति के विषय में मजदूरों के बीच चर्चा नहीं हो पाई थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news