धमतरी

नैक पियर टीम ने नगरी कॉलेज का किया निरीक्षण
15-Feb-2021 7:05 PM
 नैक पियर टीम ने नगरी कॉलेज का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 15 फरवरी।  राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बैंगलोर की पियर टीम ने हाल ही में धमतरी जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचल में स्थित शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी सिहावा का निरीक्षण किया । इस दो दिवसीय निरीक्षण के लिये महाविद्यालय के प्रवास हेतु आई नैक पियर टीम में जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद (फिरोजाबाद), उ.प्र. के कुलपति डॉ.हरिमोहन (चेयरपर्सन), होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान अणुशक्ति नगर मुंबई के कुलसचिव डॉ.बी चंद्रशेखर (सदस्य समन्वयक)  एवं प्रफुल्ल चंद महाविद्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के प्राचार्य डॉ.रत्नाकर पाणि (सदस्य) के रुप में शामिल थे।

महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन एवं प्रत्यायन प्रक्रिया के अंतर्गत टीम ने महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं महाविद्यालय की अधोसरंचना एवं छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध भौतिक सुविधाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। नैक पियर टीम के सदस्यों के दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रथम दिवस प्रात: आगमन पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो.मनोज कुमार शर्मा एवं नैक संयोजक प्रो.जयेश करंजगांवकर सहित समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने गुलदस्ते भेंटकर आगवानी की।

 सर्वप्रथम प्राचार्य कक्ष में प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर द्वारा प्रस्तुत महाविद्यालय की समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित पावर पाईंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति देखी। इसके पश्चात् सभी विभागाध्यक्षों एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की उपलब्धियों एवं कार्यो के बारे में जानकारी ली तथा समस्त विभागों, लाईब्रेरी, प्रयोगशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया। दोपहर भोजनावकाष कार्यक्रम में नैक पियर टीम के चेयरपर्सन एवं सदस्यों ने महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सम्माननीय सदस्यों तथा विषेश रुप से महाविद्यालय में पधारे पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के ुलपति डॉ.के.एल.वर्मा तथा शासन प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित डॉ.अमिताभ बैनर्जी से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया।

भोजनावकाश के पश्चात नैक पियर टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों के एलुमनी संगठन, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, पालकों एवं स्वसहायता समूह के महिला प्रतिनिधियेंा एवं महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सदस्यगणों से भी औपचारिक चर्चा की एवं महाविद्यालय के प्रति उनके दृष्टिकोण एवं अनुभवों पर चर्चा की।

पियर टीम के आगमन पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या के अंतर्गत कॉलेज छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसकी सराहना सभी सदस्यों एवं उपस्थित दर्शको ने की। प्रवास के द्वितीय दिवस नैक पियर टीम के सदस्यों ने अन्य पेश निरीक्षण एवं औपचारिक चर्चा व प्रतिवेदन पूर्ण करने का कार्य संपन्न किया।

अंत में एक्जिट मीटिंग में नैक पियर टीम के सम्माननीय चेयरमैन जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद फिरोजाबाद, उ.प्र. के कुलपति डॉ.हरिमोहन ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय द्वारा दूरस्थ आदिवासी अंचल में स्थित महाविद्यालय एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्रामीण आदिवासी अंचल में रह रहे स्थानीय जनसमुदाय से जुडक़र किये गये सामाजिक कार्यो एवं प्रयासों की सराहना की एवं विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो.मनोज कुमार शर्मा ने महाविद्यालय में आये नैक पियर टीम के सम्माननीय सदस्यों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके पश्चात् महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सभी सदस्यों केा औपचारिक विदाई दी गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news