राजनांदगांव

डीजल के दाम बढऩे के साथ किराया वृद्धि की मांग लेकर परिवहन मंत्री से मिलेंगे बस आपरेटर
15-Feb-2021 7:16 PM
 डीजल के दाम बढऩे के साथ किराया वृद्धि की मांग लेकर परिवहन मंत्री से मिलेंगे बस आपरेटर

राजनांदगांव, 15 फरवरी। कोरोना काल में बस संचालन में आ रही कठिनाईयों और पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि समेत अन्य समस्याओं को लेकर जिला बस-मिनी ऑपरेटर संघ ने जल्द परिवहन मंत्री मुलाकात करने का निर्णय लिया है।

रविवार को पुराना बस स्टैंड स्थित गांधी सांस्कृतिक भवन में जिला बस, मिनी ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष रईस अहमद शकील अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना काल में बस संचालन करने में आ रही कठिनाई पर सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने बताया कि डीजल और पेट्रोल के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। वहीं बसों में कोरोना काल में सवारियों का अभाव अब तक बना हुआ है, उस पर लगातार डीजल के दामों में वृद्धि को हो रही है और मुसाफिरों से यात्री बस का किराया पुराने दर पर ही लिया जा रहा है। ऐसे में बसों का परिचालन करना महंगा साबित हो रहा है।

श्री अहमद ने बताया कि पूर्व में हमारे द्वारा शासन से यह मांग किया गया था कि डीजल के रेट बढऩे पर किराया बढ़ाने और डीजल के दामों में कमी पर किराया घटाने की मांग की गई थी, जो कि वह मांग आज तक पूरी नहीं किया गया है, इसलिए मजबूर होकर किराया बढ़ाने पर सहमति जताई गई। रईस अहमद शकील ने बताया कि पूर्व में स्पेशल बस परमिट शादी ब्याह और विभिन्न मांगलिक कार्यों के लिए परमिट जारी करने की व्यवस्था राजनांदगांव आरटीओ में थी, जिसे अब समाप्त कर दुर्ग संभागीय दफ्तर से जारी किया जा रहा है। जिसके कारण समय व धन का नुकसान बस ऑपरेटरों को उठाना पड़ रहा है। बार-बार दुर्ग का चक्कर लगाने के बाद बहुत मुश्किल से परमिट मिल पा रहा है। उक्त स्पेशल परमिट जारी करने की सुविधा को पूर्व की भांति राजनांदगांव आरटीओ कार्यालय से जारी करने की मांग की गई है।

श्री अहमद के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा-लोकसभा चुनावों के लिए ली गई बस सेवाओं के लिए राशि का आबंटन आज तक नहीं किया गया है। जिसके कारण भी बस मालिकों हालत खराब हो गई है। रईस अहमद शकील शासन से उक्त विषय में जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है। जिला बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह बसों में रेडियम चिपकाने-लगाने के नाम पर लगभग चार हजार रुपए लिए जा रहे जो कि बाजार से तीन गुना ज्यादा रेट पर लगाया जा रहा है, उस पर भी शासन से रोक लगाने और रेडियम लगाने की जवाबदेही बस संचालकों प्रदान करने की मांग की गई तथा के.एंड एम. फार्म की अवधि बढ़ाने की मांग की पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

श्री अहमद ने बताया कि उपरोक्त सभी विषयों पर छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर से जिला बस, मिनी बस ऑपरेटर संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुलाकात कर मांगों से अवगत कराया जाएगा। ध्यानाकर्षण पश्चात छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उक्त उचित मांगे नहीं मानने पर हमें अपने बसों को खड़ी कर हड़ताल करने जैसे कठोर निणर्य लेने के लिए विवश होंगे। संघ ने परिवहन मंत्री मो. अकबर से उक्त मांगों पर सहानुभुति पूर्वक विचार कर मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए परिवहन मंत्री मो. अकबर से निवेदन किया गया है। श्री अहमद ने कहा कि कोरोना काल दस से ग्यारह माह से यात्री बसें खड़ी की खड़ी रही। इस कारण से बस मालिकों की आर्थिक हालत खराब है। ऐसे में लगातार डीजल के दाम बढऩे से हालत और भी पतली हो गई है। ऐसे में यात्रियों को सुविधाएं देना मुश्किलें खड़ी कर रही है। बैठक के दौरान पुलवामा शहीदों के सम्मान में दो मिनट की मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में रईस अहमद शकील भारत ट्रेव्हल्स, अशोक जैन करणी माता, अहमद सोलंकी सुपर आनंद बस सर्विस, जसमुद्दीन सोलंकी परिवहन, मनीष यादव महेश ट्रेवल्स, बाबी गरचा अमृत ट्रेवल्स, हरिओम, हफीज वारसी अमन ट्रेवल्स, ललित लोधी न्यू लोधी ट्रेवल्स, नरेश यादव आशीर्वाद ट्रेवल्स, मुस्तफा सोलंकी आनंद रोडवेज, खैरागढ़ रोडवेज के रहीम मेमन आदि बड़ी संख्या में बस ऑपरेटर के मालिक प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news