राजनांदगांव

महुआ प्रसंस्करण केंद्र पहुंचे प्रभारी मंत्री ने खंडेलवाल को दी बधाई
15-Feb-2021 7:32 PM
  महुआ प्रसंस्करण केंद्र पहुंचे प्रभारी मंत्री ने खंडेलवाल को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 फरवरी। राजनांदगांव प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने गत दिनों महुआ प्रसंस्करण केंद्र  पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने महुआ से बने एनर्जी ड्रिंक, पापड़ी, गुड लाडू इत्यादि का निरीक्षण कर क्वालिटी चेक कर सभी प्रोजेक्टों का स्वाद भी लिया।

उन्होंने कहा कि कला की इस महुआ से बने प्रोडक्ट को और बढ़ावा देंगे। इससे हमारे रोजगार व्यवसाय उपलब्ध होगी। इसे राजधानी तक पहुंचने के लिए व्यवस्था प्रदान करेंगे। तत्पश्चात जिला लघु वनोपज सह संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल के कार्यालय पहुंचकर उन्हें बधाई दी। साथ ही रेस्ट हाउस में भोजन की व्यवस्था की गई थी।

इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, धनेश पाटिला, भोलाराम साहू, हफीज खान, कुलबीर छाबड़ा, सुदेश देशमुख, शाहिद भाई, पदम कोठरी, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, आसिफ अली, तरूण सिन्हा, अंगेश्वर देशमुख, गोवर्धन देशमुख, दुर्गेश द्विवेदी, अजय मारकंडे, माणीराम तुलावी, कपिल कोमरे, रूपेश देशमुख, पूरण उसारे, शत्रुघन सिंग टेकाम, धरमूराम भुआर्य, दिनेश शाह मंडावी, ब्राह्मणी चंद्राकर, एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थिति थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news