बलरामपुर

श्रीकोट में आने से शांति की अनुभूति- भूपेश
15-Feb-2021 7:55 PM
श्रीकोट में आने से शांति की अनुभूति- भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी,15 फरवरी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत विकासखंड कुसमी के रामेश्वर गहिरा गुरु आश्रम ग्राम पंचायत श्रीकोट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ। मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व स्वागत की तैयारी में जुटे आश्रम के अनुवाइयों ने भजन-कीर्तन के साथ श्रीकोट देवी मंदिर के सामने स्वागत की शुरुआत की। मुख्यमंत्री के पहुंचने के पहले विधायक चिंतामणि महराज के गृह ग्राम श्रीकोट में विधायक वृहस्पत सिंह व खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद थे।

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीकोट स्थित देवी मंदिर में आशीर्वाद लेकर संत गहिरा गुरु महाराज के कल्प वृक्ष में मनोकामना की। यहां से मुख्यमंत्री ने आयोजित समाजिक कार्यक्रम में पहुँच कर संत रामेश्वर गहिरा गुरु को याद किया। इस दौरान  अग्रज बब्रुवाहन, रिशेश्वर महराज, विधायक चिंतामणि महराज की उपस्थिति में अनुवाइयों ने अपनी-अपनी मांगों को आवेदन के जरिये रखा।

यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संस्कृत महाविद्यालय के खेल मैदान श्रीकोट में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए गहिरा गुरु के द्वारा स्थापित संस्था की बखान कर कहा कि यहां आने से शांति की अनुभूति मिलती है। जिस संस्था की स्थापना गुरु जी ने की है इसे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। संतों के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे पूरा करने मेरी कोशिश रहेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चिंतामणि महाराज इस संस्था के विकास के लिए निरंतर चर्चा करते रहते हैं इनके द्वारा जो भी मांग की जाती है, उसे पूरा करने का सदैव प्रयास किया जाता है।

सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री के धोती पहनकर पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। चिंतामणि महाराज के आग्रह पर मुख्यमंत्री धोती पहन कर श्रीकोट आश्रम पहुंचे थे।

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री का लगातार दौरा हम सभी के लिए सुखद संदेश है। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति का संवर्धन कर रहे हैं। कोरोना काल में किए गए राज्य सरकार की सफलताओं को गिनाया तथा मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को साझा करते हुए केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार धान खरीदी पर बारदाना नहीं दी, ऐसी स्थिति में पीडीएस के पुराने बोरी में धान खरीदी कर कम होने पर प्लास्टिक की बोरी में धान खरीदी की गई। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश मिश्रा द्वारा की गई।

इस अवसर पर सरगुजा कमिश्नर जी. किंडो, आईजी आरपी साय, कलेक्टर बलरामपुर श्याम लाल धावड़े, एसपी रामकृष्ण साहू, एएसपी प्रशांत कतलम, पीडीएस मैनपाट रवि कुर्रे, एसडीएम दीपक निकुंज कुसमी, एसडीओपी मनोज तिर्की, थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर, थाना प्रभारी करौंधा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलरामपुर राजेन्द्र तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुसमी हरीश मिश्रा सहित जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के कई हजार ग्रामीण व संत - समाज के अनुयाई उपस्थित थे।

संत समाज की संस्था बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री ने 40 लाख देने की घोषणा की

दूसरी बार श्रीकोट आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत समाज की संस्था के उत्थान के लिए अलग-अलग स्थानों पर स्थापित चार संस्था में दस - दस लाख कुल चालीस लाख रुपए देने की घोषणा की।

 इस दौरान चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की विकास हेतु क्षेत्रीय जनता की मांग रखते हुए कहा कि बलरामपुर में पंजीयन कार्यालय, सबाग में पुलिस चौकी स्थापना, कुसमी में इंदोर स्टेडियम, राजपुर में उप कोषालय व इंडोर स्टेडियम तथा शंकरगढ़ में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की मांग रखी तथा बजट में जोडऩे की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news