दन्तेवाड़ा

योग प्रशिक्षक के रूप में दंतेवाड़ा से रूकमणि-पूर्णिमा का चयन
15-Feb-2021 9:13 PM
  योग प्रशिक्षक के रूप में दंतेवाड़ा से रूकमणि-पूर्णिमा का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा अभिनव प्रयास करते हुए लगातार ऑनलाईन योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दंतेवाड़ा से भी युवा योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हंै।

छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 11 जिलों के 51 योग प्रशिक्षकों का चयन कर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के प्रतिष्ठित योग शिक्षक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को योग की थ्योरी व पे्रक्टिकल की बारीकियों को योग के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुशल योग शिक्षक बनकर योग में स्वयं आत्मनिर्भर बन सके।

दंतेवाड़ा जिला से रूकमणि कलिहारी, पूर्णिमा साहू का चयन इस प्रशिक्षण के लिए किया गया है, जो पिछले 1 माह से ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं व प्रैक्टिकल अनुभव हेतु आगामी 7 दिनों तक योग शिविर का आयोजन कर योग विद्या की बारीकियों को समझ रहे हंै।

योग शिक्षकों ने बताया कि अब विश्व पटल पर प्रमुखता के साथ सबकी पसंद बन गया है। योग के क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावना बन रही है। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा छग सहित पूरे भारत में स्किल्ड योग शिक्षक की नितांत आवश्यकता को देखते हुए योग को पूरी पारदर्शिता व वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करने ऑनलाईन योग प्रशिक्षण आयोजन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news