रायगढ़

नदी में करंट से मछली मारते मौत, मृतक पर एफआईआर
16-Feb-2021 3:14 PM
नदी में करंट से मछली मारते मौत, मृतक पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 फरवरी।
नदी में मछली मारने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मृत्यु के मामले में जांच उपरांत पुलिस ने मृतक के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल थाना पुसौर में मर्ग जांच में माण्ड नदी में मछली मार रहे 17 वर्षीय किशोर की मौत मामले में उपेक्षापूर्ण कार्य करने वाले बालक (मृतक) के विरूद्ध धारा 304-ए पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जांच में पाया गया कि 9 दिसंबर 19 को दोपहर करीब 01 बजे राकेश सिदार (17) बरदापुटी थाना पुसौर, ग्राम बरदापुटी बस्ती से बाहर बहने वाले माण्ड नदी में बराहीघाट, डुमर पेड के पास नदी के पानी में बिजली खम्भा से उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक तार फंसाकर बिजली करंट से नदी की मछली मार रहा था। उसी दौरान स्वयं राकेश सिदार बिजली तार करंट के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मर्ग जांच पर मृतक के विरूद्ध धारा 304-ए पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news