राजनांदगांव

‘राक्षस’ का मंचन 18 को
16-Feb-2021 3:37 PM
 ‘राक्षस’ का मंचन  18 को

राजनांदगांव, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था गोदना कोहका डोंगरगांव के तत्वावधान में आगामी 18 फरवरी को शाम 5 बजे स्थानीय पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम गौरवपथ राजनांदगांव में सुप्रसिद्ध नाटक ‘राक्षस’ का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू व अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख करेंगी। विशेष अतिथि राजगामी संपदा न्यास के चेयरमैन विवेक वासनिक, छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक आयोग सदस्य हफीज खान, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, राजगामी संपदा न्याय सदस्य गोवर्धन देशमुख एवं रमेश खंडेलवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र मुदलियार होंगे।

उक्त जानकारी गोदना के संचालक/निर्देशक  रामशरण वैष्णव ने बताया कि नाटक ‘राक्षस’ के लेखक मुंबई के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. शंकर शेष है। नाटक का निर्देशन रामशरण वैष्णव ने कि या है। संगीत रामशरण वैष्णव, रवि रंगारी और सुप्रसिद्ध गायिका लता खापर्डें का है। उन्होंने बताया कि लगभग पौने दो घंटे के इस नाटक का मूल भाव एक कवि और राक्षस के बीच का द्वंद है। नाटक पूर्णत: नि:शुल्क है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news