राजनांदगांव

फेडरेशन ने सीएम, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव का जताया आभार
16-Feb-2021 3:44 PM
फेडरेशन ने सीएम, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
नियाय पाती अभियान में हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव शिक्षा को व्यक्तिगत पोस्टकार्ड लिखने वाले शिक्षकों का छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने आभार जताया। फेडरेशन ने शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति देने संबंधी जारी हुए आदेश का श्रेय शिक्षकों के एकजुटता को दिया है। वहीं प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव शिक्षा को पदोन्नति पर न्यायोचित निर्णय लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति एवं सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतनमान के दो सूत्रीय मांग पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर नियाय पाती अभियान के प्रथम चरण में 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक प्रदेश के शिक्षकों ने हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और प्रमुख सचिव शिक्षा को लिखा और दूसरे चरण में 9 सितंबर 20 को राज्य के 28 जिलों में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला के राज्यव्यापी दौरे के दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पुन: स्मरण ज्ञापन दिया।

फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने नियाय पाती अभियान में भागीदार रहे शिक्षकों का आभार व्यक्त करते कहा कि अभी तो एक मुद्दा का निराकरण हुआ है और पदोन्नति देने का निर्णय सरकार ने लिया है। सहायक शिक्षकों को तृतीय समयमान, क्रमोन्नति वेतनमान लेवल-12 (ग्रेड पे 5400) मिलना अभी बाकी है। 

उन्होंने बताया कि शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को फेडरेशन ने पदोन्नति मामले पर न्यायालयीन आदेश के परिपे्रक्ष्य में महाधिवक्ता कार्यालय द्वारा नियमित पदोन्नति करने 19 फरवरी 2020 के अभिमत को प्रस्तुत कर तदानुसार लिखित पक्ष 9 जनवरी 2021 को रखा था। छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव शिक्षा को पदोन्नति पर न्यायोचित निर्णय लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए शिक्षकों को 30 वर्ष सेवा उपरांत समयमान क्रमोन्नत वेतनमान लेवल-12 (ग्रेड पे 5400) पर भी निर्णय लेने आग्रह किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news