रायगढ़

रायगढ़ से पैसेंजर ट्रेन शुरू करने फिर उठी मांग
16-Feb-2021 4:02 PM
रायगढ़ से पैसेंजर ट्रेन शुरू करने फिर उठी मांग

जिले का प्रतिनिधि मंडल मिला कलेक्टर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 फरवरी।
रायगढ़ से पैसेंजर ट्रेन शुरू करने फिर मांग उठी। इस संबंध में जिले का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला। 
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य रेलवे स्टेशन जैसे रायपुर तथा बिलासपुर से पैसेंजर ट्रेन प्रारंभ हो गई है परंतु रायगढ़ से बिलासपुर से रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन चालू नहीं की गई, जिसका रायगढ़ जिले के मुख्य रेल स्टेशन रायगढ़ से प्रारंभ होना चाहिए। आदिवासी बाहुल्य रायगढ़-जशपुर जिला के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में जिला मुख्यालय रायगढ़ तथा बड़ा शहर होने के कारण रायगढ़ शहर का रेलवे स्टेशन तदोपरांत खरसिया फिर कोतरलिया, जामगांव, किरोड़ीमलनगर, भूपदेवपुर, रॉबर्टसन, झारडीह आदि स्टेशनों से यात्रा करने वाले मुसाफिरों में मुख्यतरू गरीब,मजदूर तथा दैनिक यात्री के रूप में होते है, जिन्हें पैसेंजर ट्रेन की न्यूनतम दर के टिकट पर यात्रा करना ही सुगम होता है जिसके लिए पैसेंजर ट्रेन का चालू होना आवश्यक है।

रायगढ़ जिले के नागरिकों का प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिला कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि चेयरमैन रेलमंत्रालय नईदिल्ली, जीएम एसईसीआर बिलासपुर तथा डीआरएम एसईसीआर बिलासपुर को इस हेतु छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से निर्देशित करने का प्रयास करें जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतिम छोर रायगढ़ से पैसेंजर ट्रेन प्रारंभ हो सके। प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर भीम सिंह ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन, रायगढ़ और छत्तीसगढ़ शासन से संपर्क करके त्वरित रूप से रेल मंत्रालय और रेल विभाग, बिलासपुर से यात्रियों की आवश्यकताओं पर बात करके पसेंजर ट्रेन चालू करवाने के लिये पक्ष रखा जायेगा। 

ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल को भी प्रेषित की गई है जिसमें आग्रह किया गया है कि छत्तीसगढ़ शासन की ओर से भारत शासन के रेल मंत्रालय से लेकर जीएम बिलासपुर और डीआरएम रेलवे बिलासपुर से चर्चा कर रायगढ़ से बिलासपुर से रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन न्यूनतम दर पर प्रारंभ करवाने का प्रयास करें।

नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के नेतृत्व में मिला जिसमें नगेन्द्र नेगी, संतोष राय, जेठूराम मनहर, अनिल अग्रवाल, सतपाल बग्गा,  अनिल साहू, अनिल साव एवं घरगोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान खान आदि थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news