रायगढ़

पहले दिन 70 फीसदी बच्चे पहुंचे स्कूल
16-Feb-2021 4:04 PM
पहले दिन 70 फीसदी बच्चे पहुंचे स्कूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 फरवरी।
कोरोना के 11 माह बाद सोमवार को स्कूलों के ताले खुल गए जिले की 268 स्कूलों में पहले ही दिन 70 फीसदी छात्र उपस्थित रहे। 
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल खुलने की जानकारी 13 फरवरी को ही दे दी गई थी जिससे साफ-सफाई व बैठक व्यवस्था का इंतजाम कर छात्रों को सूचित कर दिया गया था।

छत्तीसगढ़ सरकार ने 9वीं से 12 वीं तक की कक्षाओ को संचालित करने का निर्णय लिया था जिसके बाद सोमवार 15 फरवरी से शिक्षण संथाओ के दरवाजे खोल दिए गए।  स्कूलों में छात्रों की मौजूदगी कम रही। प्रायवेट स्कूलों के प्रबंधन का कहना हैं कि सरकार के आदेश के तहत स्कूलों की साफ सफाई की जा रही हैं उसके बाद ही छात्रो को स्कूल आने के लिए कहा जाएगा। अनुमान के मुताबिक 20 फरवरी से इन स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू होने की संभावना है स्कूलों में कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन किया जा रहा हैं। इस दौरान कक्षाओ में सोशल डिस्टेंशिग के हिसाब से बैठक व्यवस्था की जाएगी छात्रो व शिक्षको को हेंड सेनेटाईज करने होंगे और चेहरे पर मास्क भी लगाना होगा साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था होनी जरुरी हैं बच्चो को टीफिन व पीने का पानी अपने साथ लाना होगा।

सरकारी स्कूलों में सोमवार से ही पूर्णकालिक कक्षाएं लगी। सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक पढा़ई हुई। वहीं ज्यादा संख्या वाले स्कूलों में दो पालियों में अध्यापन का काम किया गया इनमें सुबह साढ़े 7 से साढ़े 11 व साढ़े 11 से शाम के साढ़े 4 बजे तक स्कूले लगाई गई । इस दौरान छात्रो को परीक्षा के हिसाब से पढा़ई कराई जाएगी इसके पहले 10 वीं व 12वीं के प्रेक्टिकल के लिये 10 फरवरी से ही स्कूल खोले जा चुके हैं लेकिन अब छात्रो की संख्या में इजाफा होगा और हाईस्कूल मे पढा़ई पूरी तरह शुरु हो जाएगी। अगले चरण में मीडिल स्कूलों को खोला जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news