रायगढ़

पंचायतों के फ्री वाई-फाई से छात्र कर रहे ऑनलाईन पढ़ाई
16-Feb-2021 4:07 PM
पंचायतों के फ्री वाई-फाई से  छात्र कर रहे ऑनलाईन पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 फरवरी।
कोरोना से बाधित शिक्षा अर्जन को नित नये जतन से बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर भीम सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि पंचायतों में उपलब्ध कराये गये फ्री वाई-फाई चौपाल इंटरनेट का उपयोग बच्चों की पढ़ाई जारी रखने में करें। उनकी इस पहल का असर यह हुआ कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराई गई वाई-फाई सुविधा का लाभ वहां के ऐसे बच्चे ले रहे है जिन्हें इंटरनेट कनेक्शन की अनुपलब्धता के चलते पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई हो रही थी।

विकास खण्ड खरसिया के विभिन्न पंचायतों में शासन द्वारा प्रदत्त फ्री वाई फाई चौपाल (इन्टरनेट) का प्रयोग कर छात्र-छात्रायें लाभान्वित हो रहे हैं। इस विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पुरेना के पंचायत भवन में लगे फ्री वाई फाई चौपाल इंटरनेट का प्रयोग कर प्रतिदिन विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे है। इसमें ग्राम पंचायत पुरेना के जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भूमिका रही जिसके चलते प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पुरेना एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हालाहुली में अध्ययनरत गांव के विद्यार्थी अपने एंड्रायड मोबाइल को फ्री वाई फाई इंटरनेट कनेक्शन से कनेक्ट करके ऑनलाइन क्लास अटेंड कर पा रहे है। ग्राम पंचायत पुरेना के पंचायत भवन में बने शेड में बारी-बारी से शिफ्ट अलग-अलग छात्र ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे है। इस विकासखण्ड के 68 ग्राम पंचायतों में फ्री वाई फाई इंटरनेट की सुविधा शासन के द्वारा उपलब्ध करायी गई है जिससे छात्र लगातार ऑनलाईन क्लास से जुडक़र अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news