जान्जगीर-चाम्पा

रामसुंदर दास का दौरा कार्यक्रम
17-Feb-2021 1:22 PM
रामसुंदर दास का दौरा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शिवरीनारायण, 16 फरवरी।
  राजेश्री रामसुन्दरदासजी महंत 17 फरवरी को  मठ मे दर्शन पूजन के पश्चात 2:30 बजे जिला जांजगीर चांपा के विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत स्थित ग्राम किरीत पहुंचेंगे यहां गौठान निरीक्षण के कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 4:30 बजे उनका आगमन बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम कपिस्दा होगा, शाम 6.30 बजे वे नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम तुस्मा पहुंचेंगे यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे,।  शिवरीनारायण मठ मे उनका रात्रि विश्राम होगा। 

इसी तरह 18 फरवरी को सुबह 9 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर 9.30 बजे उनका आगमन नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम जगमहंत होगा, यहां वे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे उनका आगमन विश्रामगृह कोरबा होगा, यहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों विशिष्ट जनों एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर चर्चा करेंगे, दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कोरबा पहुंचकर पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में भाग लेंगे, दोपहर 2:15 बजे विश्राम गृह कोरबा पहुंचेंगे, अपराहन 3.30 बजे सर्वमंगला देवी मंदिर कोरबा पहुंचेंगे यहां दर्शन पूजन के पश्चात शाम 7 बजे उनका आगमन विश्रामगृह अकलतरा होगा, यहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों विशिष्ट जनों एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर चर्चा करेंगे, शाम 7:45 पर अकलतरा के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 9:30 बजे रात्रि को उनका आगमन शिवरीनारायण मठ मंदिर होगा यहां पर वे रात्रि विश्राम करेंगे। 

19 फरवरी को शिवरीनारायण मठ से सुबह 9 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे जिला एवं विकास खंड बेमेतरा के अंतर्गत स्थित ग्राम कठौतिया पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, अपरान्ह 3 बजे उनका आगमन बिलासपुर जिला के बिल्हा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम धौराभाठा होगा यहां भूलकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 6.30 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा तथा शाम 7बजे शिवरीनारायण के केंवट मंदिर में केंवट समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, रात्रि 9 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा यहां रात्रि विश्राम करेंगे, 20 फरवरी को सुबह 10 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर दोपहर 1 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news