राजनांदगांव

डीएमएफ से मिली मंजूरी के बाद कार्य में देरी सीईओ को वेतन नहीं
17-Feb-2021 1:46 PM
डीएमएफ से मिली मंजूरी के बाद कार्य में देरी सीईओ को वेतन नहीं

प्रभारी मंत्री के कड़े तेवर के बाद कलेक्टर हुए सख्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
डीएमएफ फंड में मंजूरी के बावजूद तय समय पर कार्य नहीं किए जाने की स्थिति में जिलेभर के जनपद सीईओ को ताकीद करते  कलेक्टर टीके वर्मा ने सभी सीईओ को वेतन नहीं दिए जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कार्य में देरी के लिए सीधे तौर पर सीईओ जिम्मेदार होंगे।  12 फरवरी को प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने डीएमएफ फंड के तहत मंजूर कार्यों को पूर्ण नहीं किए जाने के मामले में अफसरों को फटकार लगाया था। उन्होंने जिले के 80 फीसदी प्रमुख अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। 

बताया जा रहा है कि टीएल बैठक में कलेक्टर ने जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के तहत दी गई राशि से  वर्ष 2017-18 के कार्य लंबित रखने के लिए सभी जनपद सीईओ के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ मद के तहत तत्कालीन अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें अनावश्यक विलंब किया गया है। ऐसे कार्यों पर विशेष ध्यान देते शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न केवल ग्रामीण, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी कार्य होना चाहिए।

कलेक्टर ने पहुंचविहीन क्षेत्रों के चिन्हांकन के संबंध में जिला पंचायत सीईओ से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जो बरसात के दिनों में मुख्य मार्ग से कट जाते हैं, उनको चयनित कर योजनाबद्ध तरीके से रोड, पुल-पुलिया के निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को ऐसे पहुंचविहीन क्षेत्रों के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने बताया कि डोंगरगढ़ एवं छुईखदान के कुछ क्षेत्र पहुंचविहीन है। कलेक्टर ने मानपुर विकासखंड के जनपद सीईओ से पहुंचविहीन क्षेत्रों की जानकारी ली। जनपद सीईओ डीडी मंडले ने बताया कि एलडब्ल्यूई के अंतर्गत पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। 

कनेरी में पीएमजीएसवाई के तहत रोड का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर ने धान खरीदी सत्यापन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते धान खरीदी केन्द्र में धान को सुरक्षित रखने की जरूरत है। उन्होंने सहकारिता, खाद्य एवं जिला विपणन अधिकारी को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। सोसायटी की मदद करते खरीदे गए धान की सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए कहा। सोसायटी में ड्रेनेज की व्यवस्था होनी चाहिए। बारिश होने की स्थिति में पानी नहीं रूकना चाहिए। जिला विपणन अधिकारी से डीओ के काटने के संबंध में जानकारी ली।

गर्भवती को नहीं लगेगा वैक्सीन
कलेक्टर वर्मा ने कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय के सभी अधिकारी-कर्मचारी वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगेगा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिले में सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल खुल चुके हैं वहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही नहीं होना चाहिए। कोरोना के लक्षण वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं देना है। जिनके घर कोविड-19 के मरीज हैं ऐसे घर के बच्चे भी स्कूल में नहीं आना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि कक्षाओं में सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news