राजनांदगांव

राजस्व वसूली के लिए वार्डों में आज से शिविर
17-Feb-2021 4:49 PM
राजस्व वसूली के लिए वार्डों में आज से शिविर

राजनांदगांव, 17 फरवरी। नगर निगम राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाने जा रहा है। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बकाया राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ पूरी राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं।

आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम की राजस्व वसूली अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण निगम के राजस्व वसूली भी प्रभावित हुई है। उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (भवन/भूमि) कि वार्षिक भाड़ा मूल्य अवधारण निगम 1997 की कंडिका 12 के अंतर्गत नगर पालिक निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को संबंधित भूमि भवनों के वार्षिक भाड़ा मूल्य के आधार पर सम्पत्ति/समेकितकर के निर्धारण तथा वसूली हेतु सुबह 10 से 4 बजे तक 15 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन वार्डों में चलाए जाने वाले इस अभियान के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्व वसूली का दायित्व सौंपा गया है। शिविर में सम्पत्तिकर के साथ-साथ जल कर, समेकित कर, दुकान किराया/लाइसेंस/गुमटी एवं अन्य बकाया की वसूली की जाएगी।

आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि 15 से 17 फरवरी के पश्चात कल 18 से 21 फरवरी तक के शेष वार्ड नं. 16,17,18 व 19 के लिए अशोक चौधरी के घर के पास पास ममता नगर, आनंद मंगल भवन, वार्ड नं. 20 व 21 के लिए सामुदायिक मंच पेंड्री प्रा.शाला भवन पेंड्री, वार्ड नं. 23, 44 व 45 के लिए रवि इलेक्ट्रिकल्स के पास, कमला कॉलेज रोड, वार्ड नं. 29 व 30 के लिए परशुराम भवन मठपारा एवं वार्ड नं. 49 व 50 के लिए मोहड वार्ड कार्यालय, सिंगदई हनुमान मंदिर के पास में सुबह 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार शेष वार्डों में भी वसूली के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से नगर निगम द्वारा आयोजित वार्ड शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने बकाया करों का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बनने की अपील की है।

निगम कर्मियों को मिला दिसंबर तक का वेतन
राजनांदगांव, 17 फरवरी। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कम राजस्व वसूली एवं अन्य प्रशासनिक कठिनाईयों के कारण नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने में कठिनाई आ रही थी, किन्तु विगत 3-4 माह में कड़ी राजस्व वसूली, शिविर के माध्यम से वसूली आने से प्रतिमाह कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जा रहा है। माह दिसंबर 2020 तक का वेतन सभी कर्मचारियों को भुगतान किया जा चुका है और माह जनवरी 2021 का वेतन भी अतिशीघ्र भुगतान किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news