बलौदा बाजार

बसंत पंचमी पर 300 शादियां, 200 से अधिक तिलक भी
17-Feb-2021 4:58 PM
बसंत पंचमी पर 300 शादियां, 200 से अधिक तिलक भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 फरवरी।
कोरोनाकाल को पीछे छोड़ते हुए मंगलवार को बसंत पंचमी का पर्व शादियों के नाम रहा। पिछले साल तो नवंबर-दिसंबर में मुहूर्त कम थे, मगर बसंत पंचमी का दिन ही शुभ मुहूर्त होने से मंगलवार को 300 से अधिक जोड़े शादी के बंधन में बंधे तो 200 से अधिक तिलक समारोह भी हुए। 

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर के अनुसार उम्मीदों की यह बसंत पंचमी व्यापारियों की आशा के अनुरूप रही। जिलेभर में लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए का व्यवसाय हुआ। कुछ ने अपने नवीन संस्थानों का शुभारंभ भी किया, शिक्षण संस्थानों में भी खोई रौनक मंगलवार को लौट आई। टेंट हाउस, सराफा, कपड़ा, हॉटल, फूल, किराना सहित सभी सेक्टरों ने उम्मीद से अच्छा व्यवसाय किया। 

शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी शहनाई की गूंज सुनाई दी। पिछले साल 23 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना के साए में ही शादियां हुई थीं, मजबूरी में रस्में पूरी की गई थीं मगर इस बार पूरे विधि विधान से रस्में पूरी की गईं। कोरोनाकाल में कई परिवारों ने इसी चाहत में शादियां टाल दी थी कि शादी होगी तो पूरी चमक-धमक के साथ होगी। ऐसे में जिन जोड़ों की शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं मिल पा रहे थे, उनके लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ रहा। 

पं. धनेश्वर प्रसाद शास्त्री ने बताया कि 2020 में तो काफी शादियां हो ही नहीं पाईं। साल की विदाई पर मुहूर्त भी कम मिले थे। ऐसे में जिनको मुहूर्त नहीं मिल पा रहे थे या फिर मिल भी रहे थे तो भी उन्होंने बसंत पंचमी का ही दिन शादी के लिए चुना। खूब बिके फूल-गुलदस्ते: फूलों, गुलदस्तों के व्यापारी उमेश यादव ने बताया कि वैलेंटाइन-डे से भी दोगुना व्यापार हमने बसंत पंचमी के दिन हुए विवाहोत्सव के कारण किया है।

सप्ताहभर से खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही थी
जिलेभर में बसंत पंचमी पर खूब शहनाइयां बजीं, जिसके लिए जिलेभर के हॉटल-रेस्टोरेंट पहले से ही बुक हो चुके थे। इस व्यवासय से जुड़े कारोबारियों की मानें तो शहर के दर्जनभर से अधिक हॉटल, लॉज बुक रहे। हॉटल गौरव प्राइड के संचालक भावेश पटेल ने बताया कि कोरोनाकाल में सबसे अधिक क्षति हॉटल व्यवसाय को हुई थी मगर वसंत पंचमी के दिन आई बुकिंग से हमें यह उम्मीद जगी है कि शादियों का यह सीजन पिछले नुकसान को भी पूरा करेगा।

जायसवाल टेंट हाउस के संचालक सोनू जायसवाल ने बताया कि वसंत पंचमी पर विभिन्न स्थानों पर विवाह-शादियां हुई। कपड़ा व्यवसायी संदीप हबलानी ने बताया कि मुहूर्त अधिक होने के कारण सप्ताहभर से ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही थी इस बार की वसंत पंचमी में व्यवसाय पिछले 3-4 सालों से अधिक था। सराफा व्यवसायी अनिल सोनी के अनुसार बसंत पंचमी के दिन हुए अच्छे व्यवसाय ने अच्छा संकेत दिया है, सोने के भाव भी कम हुए हैं इसलिए इस बार शादियों का सीजन हमारे लिए विशेष रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news