बिलासपुर

मातृ-पितृ पूजन दिवस समारोह मनाया
17-Feb-2021 5:01 PM
 मातृ-पितृ पूजन दिवस समारोह मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगी रोड (कोटा), 17 फरवरी।
रतनपुरिहा कसौंधन वैश्य नवयुवक गुप्ता समाज द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । महासभा के उपमंत्री रमेश गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य  पर प्रकाश डाला गया 
कार्यक्रम संचालक डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण का प्रतीकात्मक विरोध करते हुए भारतीय संस्कृति के अनुरूप माता-पिता के प्रति श्रद्धा का भाव एवं कर्तव्य का बोध जागृत करना तथा भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि र.क. वै. महासभा के अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता सरंक्षक र.क. वै.महासभा, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रुद्र कुमार जी गुप्ता पूर्व मुख्य संरक्षक छ. ग. वैश्य समाज, श्री बसंत गुप्ता उपाध्यक्ष र.क. वै. महासभा, श्री रामेश्वर गुप्ता उपाध्यक्ष र.क. वै. महासभा, लेखिका एवं कवियत्री श्रीमती रश्मि रामेश्वर गुप्ता जी उपस्थित  थे ।  इस अवसर पर समाज के सभी माता-पिता का बच्चों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस दृश्य को देखकर सभी अतिथि एवं उपस्थित जन भाव-विभोर हो गए।  उपस्थित सभी अतिथियों ने माता-पिता का हमारे जीवन में योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिवेश में इसकी प्रासंगिकता को बताया। 
कार्यक्रम का मंचीय संचालन करते हुए महासभा के पूर्व महामंत्री श्री महेंद्र गुप्ता द्वारा गीतों के माध्यम से बहुत ही आकर्षक ढंग से माता-पिता का हमारे जीवन मे समर्पण और त्याग की भावना को रेखांकित किया गया । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news