धमतरी

गोबरा-सिर्री में रामकथा का आयोजन
17-Feb-2021 5:55 PM
गोबरा-सिर्री में रामकथा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरुद,  17 फरवरी।
समीप स्थित ग्राम  सिर्री एंव गोबरा में रामकथा व्याख्यान का आयोजन किया गया है। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष कांति अनिल सोनवानी, अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, कुरुद जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू,सभापति हेेेमा ईश्वरी बांधे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह गुरुदत्ता, पुरुषोत्तम बाबा बतौर अतिथि उपस्थित हुए । इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनवानी ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने मानव समाज को प्रेम और समरसता का सन्देश दिया है, हमें उनके जीवन से सरलता ,प्रेम और समर्पण के गुणों को सीखना होगा। 

जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू ने बताया कि रामायण में यथार्थ जीवन को प्रेरणा देने वाले सार तत्व समाहित ह, उनसे हमें सद्व्यवहार ,कर्तव्यपरायणता और मानव सेवा की सीख लेनी चाहिए । इस अवसर पर क्षेत्रिय पंच सरपंच, श्रद्धालुगण एवं ग्रामवासीीबड़ी संख्या में  उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news