राजनांदगांव

कमला कॉलेज में पेपर प्रेजेन्टेशन पर व्याख्यान
17-Feb-2021 6:43 PM
 कमला कॉलेज में पेपर प्रेजेन्टेशन पर व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 फरवरी। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा छात्राओं को प्रभावी अध्ययन व आकर्षक तरीके से उत्तर प्रस्तुत करने प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल की अध्यक्षता में साइंस कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ. एएन माखीजा के इफेक्टिव स्टडी एंड एट्रेक्टिव पेपर प्रेजेन्टेशन विषय में व्याख्यान का आयोजन किया गया।

प्राचार्य ने छात्राओं को विषय की अच्छे से तैयारी करने के साथ ही अपने उत्तर को प्रभावी तरीके से लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप जानते बहुत कुछ हैं, पर उस प्रभावी ढंग से लिखना भी आवश्यक है।

डॉ. एएन माखीजा ने छात्राओं को पाठ्यक्रम रखने, संतुलित भोजन, व्यायाम, शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य, अध्यापन कक्ष का वातावरण रोशनी व्यवस्था, स्वच्छता आदि का अध्ययन पर पडऩे वाले प्रभावों को बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की प्रति अपने पास रखने हेतु कहा। बिना पाठ्यक्रम परीक्षा की तैयारी करने में अनिश्चितता होगी कि कहीं पाठ्यक्रम के बाहर के विषय न अध्ययन कर लिया जाए। परीक्षा तैयारी के लिए पूर्व में ही उत्तर की रूपरेखा तैयार करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को अच्छी लिखावट में परिभाषा सहित चित्रमय, आवश्यकता अनुसार उदाहरण, प्रश्न के अनुरूप ही उत्तर लिखने हेतु बताया। उन्होंने छात्राओं को कार्य टिप्पणी (वर्किंग टिप्स), लिखने का महत्व बताया। छात्राओं द्वारा परीक्षा के तैयारी से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया। महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. लाली शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news