रायगढ़

कृषि भूमि से बेदखल ना करने सौंपा ज्ञापन
17-Feb-2021 6:48 PM
 कृषि भूमि से बेदखल ना करने सौंपा ज्ञापन

रायगढ़, 17 फरवरी। तहसील कार्यालय में बरभांठा अ के लगभग पचास ग्रामीणों ने मंगलवार की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदार के नाम आवक जावक शाखा में ज्ञापन सौंपा गया है।

ग्रामीणों मंगलू जोल्हे योगेश कुर्रे राजेश जोल्हे रतराम इत्यादि सहित अन्य कई  ग्रामीणों ने यह निवेदन किया है कि वे उक्त गाँव बरभांठा अ में विगत 51 वर्षों से निवासरत हैं तथा उन्होंने गाँव की उपयोग विहीन भूमि पर कब्ज़ा कर उसमें खेती-बाड़ी करके अपने तथा परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने आगे बताया कि उन्हें उक्त भूमि पर बेजा कब्जा का फाईन भी किया गया है जिसे उनके द्वारा अदा कर दिया गया है तथा वर्तमान में इसी भूमि पर गाँव का गोठान प्रस्तावित किया जा रहा है जबकि इसके सम्बंध में कई नागरिकों ने बताया की गांव में गोठान निर्माण के लिए रोड किनारे दो एकड की रिक्त  भूमि है जिसमें आसानी से गोठान बनाया जा सकता है जो कि ग्रामीणों के लिए भी तथा अन्य सम्बंधितों के लिए भी सुलभ होगा। ग्रामीणों ने तहसील के दो प्रमुख अधिकारियों एसडीएम व तहसीलदार को उक्त ज्ञापन मे अपने रोजी.रोटी के साधन उक्त कृषि भूमि को ना छीनने व उन्हें स्वयं को तथा उनके परिजनों को भी इस गंभीर समस्या से बचाने के लिए निवेदन किया गया है जिसकी प्रतिलिपियाँ मुख्यमंत्री विधायक कलेक्टर इत्यादि को भी दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news