सूरजपुर

स्व सहायता समूहों को मिनी राइस मिल
17-Feb-2021 8:29 PM
 स्व सहायता समूहों को मिनी राइस मिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 17 फरवरी। विकासखंड भैयाथान के कृषि कार्यालय में आज एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों को मिनी राइस मिल का वितरण कृषि विभाग के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, अध्यक्षता अखिलेश प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

इस कार्यक्रम में अलग-अलग 11 ग्राम पंचायतों की महिला समूहों को मिनी राईस मिल का वितरण  भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के हाथों वितरित किया गया। इस दौरान श्री राजवाड़े में कहा कि हमारी सरकार के द्वारा रोजगार के क्षेत्र में अनेको योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें से एक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा रोजगार के क्षेत्र में मिनी राईस मिल के जरिये सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए महिला स्व सहायता समूह को विभिन्न कार्यक्रमों से जोडक़र रोजगार उपलब्ध करा रही है और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रही है। इसी तारतम्य में आज सुंदरपुर, सिरसी, बसकर, बड़सरा, बंजा, सत्यनगर, बुंदिया, नया करकोली, सवारावा, अनरोखा, दर्रीपारा ग्राम पंचायत की महिला स्व सहायता समूह को मिनी राइस मिल का वितरण गया है। इस मिनी राईस मिल के मिलने से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा और उन्हें रोजगार मिलने से आगे उन्हें जिंदगी जीने में आसानी होगी।

प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि भैयाथान जनपद क्षेत्र में काफी संख्या में ग्रामीण कृषि अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, लेकिन उनको क्षेत्र के ज्यादातर किसान पहचानते तक नहीं है। आगे कहा कि ग्रामीण कृषि अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र से 10 ऐसे किसान तैयार करें, जो आदर्श हो और किसानों के खेतों तक जाकर फसल में लगने वाली बीमारियों व उनके दवाइयों के बारे विस्तार से उनको बताएं और किसानों से कृषि विभाग के अधिकारी की तरह नहीं किसान मित्र की तरह कार्य करने के साथ-साथ किसानों व अधिकारियों के बीच की दूरी को कम करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा, अजय प्रताप सिंह, नूर आलम, मदनेश्वर साहू, संतोष सारथी, राजू गुप्ता, आशीष प्रताप सिंह, लालजी राजवाड़े, प्रणय सिंह, रितेश सिंह, दिनेश, विनय पावले, सूर्या यादव, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, जनपद सीईओ आरबी तिवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र, मंजुला मिंज, मनीष कुमार शर्मा सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news