कोण्डागांव

रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक
17-Feb-2021 9:09 PM
रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

कोण्डागांव, 17 फरवरी। जिला अस्पताल कोण्डागांव में 16 फ रवरी को समाजसेवी संस्था शांति फ ाउंडेशन द्वारा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुँवर, सिविल सर्जन डॉ संजय बसाक, लैब तकनीशियन केसी लिल्हारे, पीडी विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं संस्था से जुड़े लोगों ने रक्तदान किया।

शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम ने बताया कि, प्रतिदिन जिला अस्पताल में आकस्मिक खून की जरूरत हमेशा पड़ती है जिसे तत्काल में मुहैया कराना बहुत मुश्किल होता है, इसीलिए शांति फाउंडेशन के द्वारा यह शिविर का आयोजन किया गया और आने वाले दिनों में यह शिविर किया जाते रहेगा। पूर्व में भी फाउंडेशन के द्वारा लोगों की जरूरत के हिसाब से शिविर करते आ रही है। उन्होंने आगे कहा, कि रक्तदान को उतना प्रोत्साहन नहीं मिल पाया है जितना मिलना चाहिए, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों में फैले भ्रांतिया है, जैसे रक्तदान से शरीर कमजोर हो जाता है और उस रक्त की भरपाई करने के लिए काफी समय लग जाता है एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है। इस शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें सबसे पहला रक्तदान आदित्या ठाकुर ने किया। शिविर में सीआरपीएफ 188 बटालियन के जवानों ने भी हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफ ल बनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news