दन्तेवाड़ा

चितालंका व पोन्दुम के शिविर में सैकड़ों आवेदन
17-Feb-2021 9:19 PM
चितालंका व पोन्दुम के शिविर में सैकड़ों आवेदन

दन्तेवाड़ा, 17 फरवरी। दन्तेवाड़ा तहसील के अन्तर्गत ग्राम चितालंका एवं पोंदुम में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम चितालंका में आयोजित किए गए शिविर में कुल 106 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। जिसमें मौके पर ही 44 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पोंदुम मे आयोजित शिविर में 109 आवेदन प्राप्त किए गए एवं 58 प्रकरण का निराकरण किया गया है।

ग्राम चितालंका में फौती के 5, अविवादित नामांतरण 10, अविवादित बंटवारा 06, सीमाकंन के 10, निवास प्रमाण पत्र के 4, जाति प्रमाण पत्र के 03, बंदोबस्त त्रुटि सुधार के 02 प्रकरणों का निराकरण किया गया। यहीं पर 2 किसानों की किसान किताब, 32 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 10 किसानों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार पोंदुम में फौती 10, अविवादित नामातंरण 18, बंटवारा 09, निवास प्रमाण पत्र 02, जाति प्रमाण पत्र 02, नकल बी 1 नकशा खसरा 14, केसीसी19, राजीव गांधी किसान न्याय योजना 03, पीएम किसान सम्मान निधि से 22 किसानों को लाभान्वित किया गया। शिविर में तहसीलदार यशोदा केतारप सहित कृषि विभाग व राजस्व अमला एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news