गरियाबंद

बसंत पंचमी पर कई आयोजन
18-Feb-2021 4:00 PM
बसंत पंचमी पर कई आयोजन

नवापारा-राजिम, 18 फरवरी। समीपस्थ ग्राम तर्री के विवेकानंद कॉलोनी में बसंत पंचमी पर वाद विवाद, बालक्रीड़ा, गीत संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर प्रथम सोपान के बालक्रीड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष मिश्रा महाराज तर्री व अध्यक्षता पवन अग्रवाल प्रोफेसर ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजीव बोथरा, शोभाराम साहू, कृष्णा देवांगन उपस्थित थे। द्वितीय सोपान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा हरीश बैरवा सरपंच तर्री व अध्यक्षता वर्षा संतोष मिश्रा उपसरपंच तर्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआर सोनबरसा व्याख्याता, पूरन लाल साहू व्याख्याता, एसएल वर्मा, एनआर साहू प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें थाली सजाओ में प्रथम प्रतिमा साहू द्वितीय राजू देवांगन, कुर्सी दौड़ डिगेश्वरी प्रथम, खुशी बिसेन, लक्ष्मी यदु, कृष्णकुमार द्वितीय, धीमी सायकल रेस प्रशांत साहू प्रथम स्थान पर रहे। वहीं सायंकाल 101 दीप जलाकर दीपयज्ञ कार्यक्रम हुआ।  रात्रि में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसे कालोनी वालों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए शिक्षक राकेश सोनबरसा, महेंद्र पंत, जितेश यादव, गुरुचरण, धनेश्वर साहू, टीआर साहू, लक्ष्मी यादव, मंजू साहू, आराधना साहू, पद्मनी साहू, बसंती साहू, कस्तूरी बहन, हरिनारायण, प्राची, सुधा यादव व प्रतिमा साहू सहित विवेकानंद कॉलोनी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news