गरियाबंद

राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी बैठक, व्यवस्था करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
18-Feb-2021 4:00 PM
राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी बैठक,  व्यवस्था करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 फरवरी।
गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने 27 फरवरी से आयोजित होने वाले 15 दिवसीय राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों को लेकर व्यापक समीक्षा की। 
उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। जिम्मेदार विभाग अपनी तैयारी तत्काल प्रारंभ करें। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। राजिम रेस्ट हाउस में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, ओएसडी एवं केन्द्रीय समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों के मरम्मत और अस्थाई निर्माण तथा टेंट और बेरिकेड्स लगाने निर्देश दिए गए। इसी तरह पीएचई विभाग के अधिकारी ने बताया कि पाइप और बायो शौचालय लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को वन विभाग से समन्वय कर बांस बल्ली की आवश्यक व्यवस्था करने कहा गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कहा कि 18 फरवरी से कार्य प्रारंभ हो जाएगा उन्हें रायपुर से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा कि निर्माणाधीन लक्ष्मण झूला का कार्य 2 माह के भीतर पूर्ण किया जाए। 

कलेक्टर ने आयोजन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने कहा कि पुलिस बल की व्यवस्था पर्याप्त रहेगी। उन्होंने बिजली विभाग को विद्युत वायर की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि सीसीटीवी कैमरा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मात्रा में लगाई जाए। उन्होंने 25 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

बैठक में विभागों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जीआर चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी जीडी वाहिले सहित गरियाबंद, रायपुर, धमतरी से सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news