रायगढ़

अच्छी किस्म के कोयले में मिलावट दो ट्रेलर जब्त, झारखंड के तीन बंदी
18-Feb-2021 5:21 PM
अच्छी किस्म के कोयले में मिलावट  दो ट्रेलर जब्त, झारखंड के तीन बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 फरवरी।   
ट्रांसपोर्ट कम्पनी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कोयले की अफरा-तफरी करने वाले दो वाहन चालकों एवं एक हेल्पर को पकड़ा है। दो वाहनों को जब्त कर पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। वाहन स्वामियों एवं चालकों पर कोतवाली में नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

अनूप रोड केरियर के मैनेजर समीर खान रायगढ़ द्वारा टीआई कोतवाली मनीष नागर को बताया गया कि जिंदल पावर प्लांट तमनार के लिये लाई जाने वाली कोयले में वाहन मालिकों एवं वाहन के चालकों द्वारा अच्छी किस्म के कोयले में मिलावट कर जेएसपीएल कंपनी तमनार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। रिपोर्टकर्ता बताया कि जिंदल पावर प्लांट से कोल ट्रांसपोर्टेशन का कार्य अनूप रोड केरियर को मिला है जिसका कोरबा का देखरेख का कार्य इसके द्वारा किया जाता है। जिस कार्य के लिए इन्होंने आलोक अग्रवाल निवासी सक्ती जिला जांजगीर चांपा के 2 गाडिय़ां एवं सलीम अंसारी साकिन बलगी कोरबा की 2 गाडिय़ों को रखे हैं। इन दोनों को कोल ट्रांसपोर्टशन करने का कुछ मात्रा में काम दिया गया था जिनके द्वारा दीपिका खदान (कोरबा) से कोयला लेकर जिंदल पॉवर प्लांट तमनार में कोयला खाली करना था लेकिन आलोक अग्रवाल और उसके चालक एवं सलीम अंसारी और उसके चालक मिलीभगत कर चार गाडिय़ों को उनके गंतव्य स्थान नहीं ले जाकर कहीं और ले जा रहे थे। जिंदल के अधिकारी को 16 फरवरी की शाम करीब 6 बजे गाडिय़ां के जीपीएस रूट से हटकर कहीं और जाने की जानकारी मिली। गाड़ी के लोकेशन के आधार पर जब जिंदल के अधिकारी व कर्मचारी ग्राम लाखा पहुंचे जहां रोड के कुछ दूर झाडिय़ां और मैदान पर दो गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी के ड्रायवर इन्हें देखकर भाग गए।  गाड़ी में चढक़र देखे तो कोयला के अलावा गाड़ी में एच आर (रिजेक्ट कोयला) भरा हुआ था और वहीं पास पर कुछ एचआर और कोयला भी पड़ा हुआ था। जिंदल जाने के लिये निकली दो अन्य गाड़ी का जीपीएस लोकेशन के आधार पर एक गाडी पूंजीपथरा और एक गाड़ी तमनार में खड़ा होने का जानकारी मिली, तब कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस एवं जिंदल कर्मचारियों द्वारा गाडी को चेक किया गया इनमें भी 11 ग्रेड कोयला के बदले रिजेक्ट कोयला गाड़ी में भरा था। आसपास ड्रायवरों को खोजबीन करने पर नहीं मिले। वाहन को जब्ती कर पुलिस लाइन परिसर उर्दना में रखा गया है। घटना की रिपोर्ट पर वाहन स्वामी आलोक अग्रवाल निवासी सक्ती जिला जांजगीर, सलीम अंसारी साकिन बलगी कोरबा तथा वाहन चालकों पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।  

विवेचना दौरान वाहन क्रमांक सीजी 11 ए एन 7709 एवं सीजी 12 ए यू 6520 के चालक उज्जवल सिंह  झारखंड , विजय यादव झारखंड एवं हेल्फर, जितेंद्र यादव झारखंड को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। दो अन्य वाहन के चालकों की पतासाजी की जा रही है। वाहन स्वामियों की गिरफ्तारी के लिये टीम रवाना की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news