कवर्धा

अकबर ने कवर्धा नपा को दी करोड़ों की सौगात
18-Feb-2021 5:27 PM
अकबर ने कवर्धा नपा को  दी करोड़ों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 फरवरी।
आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने  मंगलवार को कवर्धा नगर पालिका द्वारा 19 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित गौठान निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। 

गौठान लोकार्पण के बाद मंत्री श्री अकबर ने पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा एवं सभापति एवं पार्षदों के साथ गौठान का अवलोकन भी किया। उन्होंने गौ माता की पूजा अर्चना भी की। मंत्री श्री अकबर ने इस अवसर पर राज्य शासन के नगरीय निकाय विभाग द्वारा 14 वे वित्त आयोग अंतर्गत कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के समुचित विकास के लिए बनाए गए लगभग 89 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित आरसी नाली निर्माण, हाफ राउण्ड नाली निर्माण का लोकापर्ण किया। 
उन्होंने वार्ड क्रमांक 8 के समुचित विकास के लिए स्वीकृत आरसी नाला निर्माण के लिए 1 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत कार्य का भूमिपूजन किया। 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री होरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया, श्री मोहित महेश्वरी, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री अशोक सिंह, श्री भीखम कोसले, श्री सुनील साहू, श्रीमती सुषमा सिन्हा, श्री संतोष यादव, श्री संजय लांझी, श्रीमती अरूधति मरकाम, श्रीमती भारती सतनामी, एलडरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री जाकिर चौहान, श्री कन्नु सोनी, श्री देवराज पाली, श्री कौशल कौशिक श्री सुधीर केशरवानी, श्री विकास केशरी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपुत, श्री दीपक ठाकुर, श्री राजेश माखीजानी, श्री प्रशांत परिहार सहित जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के पाषर्दगण, पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री श्री अकबर ने स्वच्छता मिशन के प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित किया। ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री हितेश साहू, द्वितीय मनीषा जांगड़े, तृतीय प्रिया जैन, संगवारी नाचा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री मन्नु पटेल, द्वितीय सौम्य पाल, तृतीय आरती, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम श्री आकाश नामदेव, द्वितीय श्री उमेश साहू, तृतीय श्री ललीत जैन को 3-3 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह स्वच्छता चैंपियन पुरूष में प्रथम लक्ष्मण प्रसाद, द्वितीय राहुल मोंगरे, तृतीय विकास बिछिया, स्वच्छता चैंपियन महिला वर्ग में प्रथम सरस्वती बघेल, द्वितीय पूजा बिछिया, तृतीय हिना मोंगरे को 1-1 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news