बस्तर

जाति प्रमाणपत्र व मोहल्ला क्लास को लेकर एबीईओ ने ली शिक्षकों की बैठक
18-Feb-2021 8:58 PM
 जाति प्रमाणपत्र व मोहल्ला क्लास को लेकर एबीईओ ने ली शिक्षकों की बैठक

जगदलपुर, 18 फरवरी। विकासखंड दरभा में संकुल केंद्र चितापुर में एबीईओ जगदीश पात्र के द्वारा शिक्षकों की बैठक लेकर जाति प्रमाणपत्र व मोहल्ला क्लास को लेकर बैठक ली गई। जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कोई भी विद्यार्थी जाति प्रमाणपत्र से वंचित न हो, इसके लिए कार्य करने को कहा गया। हर संकुल में जाति प्रमाणपत्र के लिए शिविर तहसील कार्यालय दरभा से लगाया जाएगा। साथ ही मोहल्ला क्लास को लेकर चर्चा-परिचर्चा किया गया। जिसमें वर्तमान में चल रहे मोहल्ला क्लास में आने वाले कमजोर बच्चों एवं कमजोर मोहल्ला क्लास पर विशेष फोकस करने को कहा गया। कोविड-19 के दिशा -निर्देशों का पालन करने, शौचालय की स्थिति ठीक रखने, वालंटियर्स को सक्रिय कर नए वालंटियर्स जोडऩे, आमचो बस्तर रेडियो कार्यक्रम में शिक्षा के साथ सुपोषण, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, बैंकिंग,आधार, ग्राम सभा आदि की जानकारी देने कहा गया। इसके अलावा छात्रवृत्ति, दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनाने, गांव में सामुदायिक सहभागिता बनने, पीएलसी के माध्यम से नवाचार कार्य शिक्षा गुणवत्ता को लेकर करने, वर्कबुक पर अभ्यास कार्य कराने एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप भंडारी, प्राचार्य गंगाधर बघेल, प्रधानाध्यापक जोगेन्द्र माली, प्रधानाध्यापक सुखदेव नाग , संकुल समन्वयक जयप्रकाश तिवारी और शिक्षक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news