बस्तर

विकास कार्यों की गति में तेजी लाने पर जोर
18-Feb-2021 9:00 PM
 विकास कार्यों की गति में तेजी लाने पर जोर

जगदलपुर, 18 फरवरी। एकीकृत आदिवासी परियोजना मंडल के परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक सांसद एवं मंडल के अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक  लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक  राजमन बेंजाम, कलेक्टर  रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल सहित मंडल के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक में विकास कार्यों की गति में तेजी लाए जाने पर जोर दिया गया और सभी अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

मुर्गीपालन, मछली पालन, पशुपालन आदि रोजगारमूलक कार्यों से ग्रामीण अंचलों में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ऐसी आर्थिक गतिविधियां गौठानों में प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए। शासन के मापदंड के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र की पात्रता नहीं रखने वाली छोटी-छोटी बस्तियों में पोषण योजनाओं को आसानी से हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए फुलवारी केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए। आदिवासी संस्कृति में प्रमुख स्थान होने के कारण देवगुडिय़ों का संरक्षण तथा राम वनगमन पथ में आवश्यक कार्य के संबंध में निर्देश दिए गए। खेलों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए गांवों में मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी मंगाए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news