गरियाबंद

शादी में मेहमानों को बांटे पौधे
19-Feb-2021 3:45 PM
 शादी में मेहमानों को बांटे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 फरवरी।
बुधवार को अभनपुर के डोंगीतराई में प्रेम निर्मलकर और उसके भाई वेदव्यास की शादी का आशीर्वाद समारोह आयोजित था। यहाँ दोनों नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देने आने वाले प्रत्येक मेहमान को दोनों दूल्हों की ओर से फ लदार पौधे उपहारस्वरूप प्रदान किए गए। पर्यावरण संरक्षण के प्रति दोनों भाइयों की सोच की सभी ने प्रशंसा की। 

क्षेत्र के युवा जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जब प्रेम और वेदव्यास निर्मलकर उनके पास अपनी शादी का कार्ड लेकर आमंत्रण देने आये थे तो उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वे मेहमानों को फलदार पौधे उपहारस्वरूप देना चाहते हैं, जिससे वे पौधों को अपने घर में लगाकर अपनी जिम्मेदारी के साथ बड़ा करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। दोनों भाइयों की इस इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने उद्यानिकी विभाग को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर विभिन्न फ लदार वृक्षों के 200 पौधे देने की मांग की, जिस पर विभाग द्वारा अभनपुर के बेलर नर्सरी से दोनों भाइयों को आम, कटहल, नींबू, जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्रदान किए गए और जिनका बुधवार को आशीर्वाद समारोह के दौरान दोनों भाइयों की ओर से मेहमानों को वितरण किया गया। 

श्री साहू ने बताया कि इसी प्रकार लोग शादी व अन्य समारोहों में मेहमानों को कपड़े व अन्य सामग्रियां प्रदान करने की जगह फलदार व छायादार पौधों का वितरण करना प्रारंभ कर दें तो इससे संबंधित परिवार की आर्थिक बचत तो होगी ही, साथ ही साथ तेजी से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news