बलौदा बाजार

गोंड़ समाज के पदाधिकारियों पर हुक्कापानी बंद करने का आरोप
19-Feb-2021 4:54 PM
गोंड़ समाज के पदाधिकारियों पर हुक्कापानी बंद करने का आरोप

135 परिवारों ने न्याय की लगाई गुहार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 फरवरी।
बलौदाबाजार शहर से लगे कुकरदी गांव के गोड़ समाज के 135 परिवारों ने समाज के पदाधिकारियों पर हुक्कापानी बंद करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को 135 परिवार के सदस्यों ने सामाजिक बहिष्कार कर हुक्का पानी बंद करवाने वालों के खिलाफ कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता व थाना प्रभारी महेश धु्रव को ज्ञापन सौंपा।

कलेक्टर व थाना प्रभारी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीण मदन लाल धु्रव, देवलाल, सुखदेव प्रसाद धु्रव, दरोगा सिंह धु्रव, गिरवर प्रसाद नेताम, वेद राम सीताराम, दुर्गेश धु्रव आदि ने बताया कि कुकरदी के खपरी चक के अध्यक्ष रामायण ध्रुव, दीवान पुनाराम मंडावी, महामंत्री तीरथराम मरकाम, सचिव बीरसिंग नेताम, सहसचिव राजेश मरकाम द्वारा उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। हुक्कापानी बंद कर सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों से अलग कर दिया गया है। साथ ही हमारे घरों में जन्म, मृत्यु, विवाह, धार्मिक आदि कार्यों में सम्मिलित होने वाले लोगों को 10 हजार से लेकर 50 रुपए लेकर दंडित किया जा रहा है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गोड़ समाज के सदस्यों के घर में विवाह योग्य लडक़ा-लडक़ी हैं, जिनके लिए रिश्ते आते रहते हैं उन्हें मना कर दिया जाता है। साथ ही रिश्तेदारों को भी घर आने से रोका जाता है। राजेश मरकाम महासचिव खपरी चक द्वारा बहिष्कृत करने तथा सामाजिक व धार्मिक कार्यों के निष्पादन पर प्रतिबंध किए जाने के आदेश को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news