बलौदा बाजार

कोरोना : घट रही संक्रमण की दर, एक्टिव केस 100 से नीचे, 17 दिन में 7 मौतें
19-Feb-2021 5:02 PM
कोरोना : घट रही संक्रमण की दर, एक्टिव केस 100 से नीचे, 17 दिन में 7 मौतें

अब तक 9763 में से 9512 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 फरवरी।
वैक्सीन आने के बाद कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। जिले में कोरोना को लेकर राहत भरा आंकड़ा बुधवार को सामने आया है। जिला अस्पताल की डॉ. श्वेता शर्मा ने बताया कि 8 माह बाद अब जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज 95 रह गए हैं। वहीं फरवरी के बीते 17 दिनों में अब तक 7 मौतें भी हुई है। 

जून में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हुआ था। जिले के 623 बिस्तरों वाले 5 कोविड सेंटरों में 4 बंद हो चुके हैं। जिला अस्पताल का जो कोविड सेंटर है उसमें भी मात्र 30 मरीज ही रह गए हैं। एक ही दिन में कभी 130 से 140 मरीज मिलते थे, मगर अब संक्रमण दर सबसे कम होने की वजह से स्थिति नियंत्रण में आने का दावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इन्हीं आंकड़ों का एक पक्ष यह भी बता रहा है कि कोरोना का संक्रमण कम जरूर हुआ है, मगर मौत का आंकड़ा अभी भी 156 की संख्या को छू रहा है। 

भले ही कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला रुका नहीं है, लेकिन मौत के आंकड़ों में हर माह कमी आ रही है। जिले में जुलाई में कोरोना से पहली और एक मात्र मौत हुई थी। वही अगस्त में 4 मौतें हुई थी, सितंबर में मौतों का आंकड़ा 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया था। सितंबर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 42 पहुंची थी। इसके बाद यह मौतों का आंकड़ा गिरता चला गया। अक्टूबर में 36, नवंबर में 34, दिसंबर में 20, जनवरी में 12 तथा फरवरी के बीते 17 दिनों में अब तक 7 मौतें हुई हैं। सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी का कहना है कि इलाज में देरी करने की वजह से मौतें हुई हैं, अगर समय में इलाज करा लेते तो इतनी मौतें नहीं होती।

गुरुवार को जिले में मिले कोरोना के 6 नए मरीज
जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 95 रह गई है। साथ ही 156 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, जबकि अब तक 9763 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 9512 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। जिले में गुरुवार को महज 6 मरीज ही पॉजिटिव पाए गए, जबकि 5 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं।

बलौदाबाजार वैक्सीनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर
बलौदाबाजार जिला वैक्सीनेशन के मामले में 16 फरवरी की स्थिति में बालोद के बाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। कुल लक्ष्य 13517 मिला था, जिसमें से 10621 लोगों को टीका लग चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिव कुमार ने कहा पहली डोज लगने के बाद जिनके 28 दिन पूरे हो चुके वे टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका जरूर लगवाएं।

भय चला गया है मगर कोरोना नहीं-डॉ. अशोक वर्मा
जिला अस्पताल के डॉ. अशोक वर्मा का कहना है कि लोगों में कोरोना का भय चला गया है, मगर कोरोना नहीं गया है। जो कोरोना मरीज मिलने का आंकड़ा कम हुआ है उसके पीछे यह भी कारण हो सकता है कि कोरोना वायरस पहले की अपेक्षा अब कमजोर हुआ है। दूसरा कारण यह भी है कि अधिकतर मरीजों मे कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा है कि उन्हें कोरोना हुआ हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news