राजनांदगांव

बस ऑपरेटर संघ ने की 50 फीसदी किराया वृद्धि की मांग
19-Feb-2021 5:29 PM
 बस ऑपरेटर संघ ने की 50 फीसदी किराया वृद्धि की मांग

दो वर्ष पूर्व चुनावों का किराया भी लंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 फरवरी।
बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम समेत परमिट व अन्य समस्याओं को लेकर गुरुवार को बस मिनी बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष रईस अहमद शकील के नेतृत्व में बस आपरेटर संघ ने जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर से मुलाकात कर बसों के संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही तत्काल विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने की मांग की। वहीं संघ ने 40 से 50 प्रतिशत की किराया वृद्धि करने की मांग की। मंत्री श्री अकबर ने संघ के पदाधिकारियों को निराकरण का आश्वासन दिया है।

श्री शकील ने बताया कि बस ऑपरेटर संघ द्वारा आज विभिन्न मांगों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर से मुलाकात कर समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में वर्तमान में डीजल का रेट 86 रुपए के करीब हो गया है। जबकि वर्ष 2017 में जब किराया बढ़ा था, तब 63 रुपए तथा कोविड 19 के पूर्व माह फरवरी 2020 में 67.30 के करीब था। आज करीब 23 से 25 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वृद्धि हुई है। जिससे सभी जिला के बस ऑपरेटरों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है। 40 से 50 प्रतिशत की किराया वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2021 से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अधिकार क्षेत्र स्पेशल परमिट 87 (1) बनाने का अधिकार मुक्त कर दिया गया है। जिससे जिले के छोटे वाहन जैसे मालवाहक, मैजिक आदि के परमिट तथा बसों के शादी-विवाह के स्पेशल परमिट फार्म 87 (1) का अधिकार पुन: आरटीओ राजनांदगांव का दिया जाए। 

उन्होंने कहा कि 7 फरवरी 2021 से आरटीओ राजनांदगांव द्वारा वाहनों की स्वस्थता प्रमाण पत्र फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए क्यूआर कोड युक्त रेडियम अनिवार्य किया गया, जो मार्केट रेट से लगभग 3200 से 4000 रुपए महंगा है। जबकि मार्केट में इस रेडियम का मूल्य 600 से 800 रुपए है। मार्केट रेट से मूल्य निर्धारित किया जाए। कोविड-19 के मद्देनजर स्पेशल एवं परमिट सहित वैद्यता 31 मार्च 2021 तक की गई है, जिसे बदलकर 31 दिसंबर 2021 तक की जाए, क्योंकि शेष अभी भी कोविड-19 के कारण यात्री बसों को भारी नुकसान हो रहा है। इस स्थिति में कई गाडिय़ां अभी भी मार्ग पर संचालित करने की स्थिति में नहीं है। इसे बढ़ाया जाए। 

उन्होंने बताया कि गत दो वर्ष पूर्व लोकसभा तथा विधानसभा एवं पंचायत चुनाव में अधिकृत वाहनों का किराया अभी तक नहीं मिला, इसे भी शीघ्र भुगतान करने के लिए आदेशित किया जाए। इस दौरान बस ऑपरेटर संघ के आशीष पांडे, हफीज वारसी, अशोक जैन, मुस्तफा सोलंकी, अमित शर्मा, ललित लोधी सहित संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news